फेंका गया कचरा पैसे देकर खरीदेंगे लोग, कचरे से जैविक खाद बना रहे नगर निगम वाले, किसानों के लिए बड़ा सबक

इस लेख में हम जानेंगे कि गीले कचरे से जैविक खाद बनाकर कैसे नगर निगम वाले इस्तेमाल कर रहे हैं।

कचरे से जैविक खाद बना रहे नगर निगम वाले

खाद की किल्लत देश भर में गूंज रही हैं। इसी बीच एक बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दे कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिला से किसानों को बड़ी सबक मिल रही है। बता दे कि श्रीनगर गढ़वाल के नगर निगम वाले गीले कचरे से जैविक खाद बना रहे हैं और वह जैविक खाद इतनी ज्यादा पोषण से भरी है कि उसका इस्तेमाल किया जाएगा और आने वाले समय में उसे पैसे देकर भी लोग खरीदेंगे।

अभी तो नगर निगम के अधिकारियों को यह खाद मुफ्त में दी जा रही है। साथ ही साथ शहर के पार्क में गार्डन में इस खाद का इस्तेमाल किया जाएगा। अभी तक वहां पर खाद खरीदी जाती थी लेकिन अब यह खाद बन खुद बनाकर वह इस्तेमाल करेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कितने कचरे से कितनी जैविक खाद बनाकर तैयार हुई है।

13 टन कचरे से बना लिया 11 क्विंटल जैविक खाद

हर घर से रोजाना अच्छी खासी मात्रा में सुखा और गीला कचरा निकलता है। जिसे कुछ लोग नगर निगम को देते हैं जबकि कुछ लोग सड़कों पर ही फेंक देते हैं। जिससे शहर में गंदगी भी फैलती है। लेकिन नगर निगम वालों ने जितना गीला कचरा इकट्ठा किया है जैसे की सब्जी, फल आदि के छिलके उनसे उन्होंने जैविक खाद बना डाला है। जिसमें 13 टन कचरा उन्होंने इकट्ठा किया और उसे 11 क्विंटल जैविक खाद बनाया है।

इस खाद को वह खुद इस्तेमाल करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने लोगों को जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण देना भी शुरू किया है। आपको बता दे की यही जैविक खाद लोग ऑनलाइन भी पैसे देकर मंगाते हैं और अगर नगर निगम इसी तरह जैविक खाद बना पाते हैं, तो आगे चलकर वह इसकी बिक्री भी करेंगे। चलिए जानते हैं घर पर जैविक खाद गीले कचरे से कैसे बनाएं।

यह भी पढ़े- फ्री की खाद, फ्री की मिट्टी चाहिए तो पत्तियों से करें 15 दिन में यह चमत्कार, बागवानी हो जाएगी मुफ्त की और आसान

सब्जी-फल के छिलके से खाद कैसे बनायें

  • सब्जी-फल के छिलके से खाद बनाने के लिए मिट्टी का घड़ा/हांडी या फिर इसके जगह प्लास्टिक की बाल्टी, पुरानी खाद, मिट्टी या इसके जगह सूखी पत्ती या सुखा कोकोपीट या फिर बोकाशी पाउडर ले सकते है।
  • उसके बाद एक बर्तन में फल सब्जी का छिलका डालेंगे।
  • उसी में उतनी ही मात्रा में मिट्टी, पुरानी खाद, इसके अलावा अगर आप चाहे तो सूखी पत्ती भी डाल सकते हैं।
  • अगर मिट्टी खाद नहीं है तो आप सुखा कोकोपीट भी ले सकते हैं। अगर यह चीज आप इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो उनके जगह पर बोकाशी पाउडर भी डाल सकते हैं।
  • बोकाशी पाउडर खाद में गंध पैदा नहीं होने देता है।
  • फिर इन सब चीजों को एक साथ मिलाकर मिट्टी की हांडी या फिर प्लास्टिक की बाल्टी में भरें।
  • हांडी या बाल्टी में बढ़िया से ऊपर और नीचे 4 से 5 छेंद कर देने हैं।
  • फिर इनको ढक देंगे।
  • रोज के निकले वाले सब्जी के छिलके इसमें डालते जाएं और 7 से 10 दिन के अंदर में इसे डंडे की मदद से चलाएं।
  • 30, 60 या 90 दिन में खाद बन जाएगी। ठंड में अधिक समय लगता है। गर्मियों में खाद जल्दी बन जाती है।

इस तरह किसान अगर चाहे तो अपने घर से निकलने वाले कचरे और खेत से निकलने वाले कचरे से भी जैविक खाद बना सकते है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: ठंड में भी मनी प्लांट के पत्ते होंगे बड़े और हरे, ये 5 उपाय करके तो देखें, पत्ते न सड़ने की गारंटी है

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment