छत-बालकनी के आसपास भी नहीं भटकेंगे कबूतर, ये 5 जबरदस्त उपाय कबूतरों के नाक में कर देंगे दम

छत-बालकनी के आसपास भी नहीं भटकेंगे कबूतर, ये 5 जबरदस्त उपाय कबूतरों के नाक में कर देंगे दम।

छत-बालकनी के आसपास भी नहीं भटकेंगे कबूतर

बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके घर की छत और बालकनी में कबूतरों ने आतंक मचा रखा है। बहुत सारी गंदगी कर देते हैं। कितनी भी सफाई कर दो दूसरे दिन फिर वही हाल हो जाता है। जिससे घर में गंध भी आती है। लेकिन अगर आप चाहे तो इन्हें बिना किसी तरीके से नुकसान पहुंचाये भी घर से अपने दूर रख सकते हैं। जी हां आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं। जिनसे उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। पर वह आपके घर की छत और बालकनी में आना पसंद नहीं करेंगे और यह उपाय बहुत आसान है। इन्हें हर कोई आजमा सकता है, तब चलिए जानते हैं उनके बारे में।

यह भी पढ़े-खेतों में नहीं घुसेंगे जंगली जानवर, मेड़ो में लगाएं ये 3 पौधे, कीटों की समस्या भी नही आएगी, बंपर होगी पैदावार

ये 5 उपाय कबूतरों को घर से दूर करेंगे

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए कबूतर घर से दूर रखने के पांच उपाय।

  • सबसे पहले तो हम बता दे कि आपको एक चीज का ध्यान रखना है कि अगर आपके घर की छत या बालकनी में पानी रखा रहता है जो की कबूतर जाकर पीते हैं तो उनसे हटा दीजिए। ताकि उन्हें वहां पर दाना पानी ना मिले।
  • इसके बाद उन्हें घर से दूर रखने के लिए आप नकली उल्लू या सांप का खिलौना वहां पर रख सकते हैं, रबड़ के। इस तरीके के खिलौने अगर रखते हैं तो उस जगह पर कबूतर नहीं आएंगे। क्योंकि यह वह उल्लू और सब से डरते हैं।
  • साथ ही कबूतरों को भगाने में कैक्टस का पौधा भी काम आता है। कैक्टस का पौधा आप अपनी बालकनी में या छत पर उस जगह पर रख सकते हैं जहां पर कबूतर आते हो। इससे वह जगह अच्छी भी लगेगी और कबूतर आने की समस्या भी कम हो जाएगी।
  • इसके अलावा एक उपाय यह कर सकते हैं कि पहले जो सीडी आती थी जिनका एक हिस्सा चमकदार होता था उन्हें आप उस जगह पर रखें जहां पर कबूतर आते हैं तो इससे भी वह नहीं आएंगे। चमकदार वाला हिस्सा ऊपर की तरफ रखें।

इस तरह यहां पर आपको कई सारे उपाय बताए गए हैं। जिन्हें आप बिना खर्चे के भी कर सकते हैं। क्योंकि कई लोगों के घर में कैक्टस का पौधा पहले से होगा या फिर सांप और उल्लू के खिलौने होंगे। तो इन चीजों को आसानी से आजमा सकते हैं और अगर फायदा मिलता है तो इससे बहुत मदद हो जाएगी। क्योंकि कबूतर बहुत ही ज्यादा आतंक फैलाते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में सैकड़ो फूल आएंगे, रसोई में रखी 1 चम्मच चीज मिट्टी में डालें, फूल ही फूल नजर आएंगे पत्तियां भी होंगी चमकदार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद