गाय-भैंस 365 दिन बाल्टी भरके दूध देंगे, कभी नहीं होगी हरे चारे की कमी, एक बार लगाएं 8 साल तक चारा की चिंता खत्म

गाय-भैंस 365 दिन बाल्टी भरके दूध देंगे, कभी नहीं होगी हरे चारे की कमी, एक बार लगाएं 8 साल तक चारा की चिंता खत्म।

हरे चारे की समस्या का समाधान

दूध का व्यवसाय करके कई लोग अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। जिसके लिए वह गाय भैंस जैसे दुधारू पशुओं का पालन करते है। लेकिन गाय भैंसों से साल भर एक समान अधिक मात्रा में दूध लेने के लिए हमें उन्हें हरा चारा देना पड़ता है। जैसे ही हरा चारा मिलना बंद होता है पशु का दूध कम हो जाता है। फिर हम चाहे जितना भी उसे अनाज खिला दे लेकिन दूध नहीं बढ़ता है, जितना हरा चारा खाने से दूध बढ़ता है। इसीलिए आज हम आपके लिए एक ऐसे चारे की जानकारी लेकर आए हैं जिससे कभी आपको चारे की कमी नहीं होगी तो चलिए उस चारे के बारे में बताते हैं और उसकी खासियत भी जानेंगे।

गाय-भैंस 365 दिन बाल्टी भरके दूध देंगे

पशुओं को साल के 365 दिन हरा चारा मिलेगा। आपको चारे लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा और ना ही आपके गाय भैंस के दूध कम होंगे। दरअसल हम सुपर नेपियर घास की बात कर रहे हैं। यह पशुपालकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस चारे की मदद से आप हरे चारे की चिंता को दूर कर सकते हैं। यह पशुओं का दूध बढ़ाने में मदद करता है। पशुओं की सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसमें 17-18% कच्चा प्रोटीन रहता है। यह घास गाय, बकरी, खरगोश, भेड़ सभी के लिए है। चलिए आपको बताते हैं इसकी खेती करने से आपको क्या-क्या फायदे होंगे।

यह भी पढ़े- गमलें में लगा आम का पेड़ फलों से झूल जाएगा, 2 रु की ये चीज डालें, पौधे की हर समस्या दूर करके आम से लाद देगा

एक बार लगाएं 8 साल तक चारा की चिंता खत्म

सुपर नेपियर घास की खेती करना बहुत आसान है। एक पौधे से आप 100 पौधा बना लेंगे और एक बार अगर आप इसे लगा देंगे तो 7 से 8 साल तक यह चलेगा। यानी कि यह बहुत बढ़िया घास है। इसकी खेती में फायदा ही फायदा है। अगर आप एक पशुपालक है तो इसकी खेती कर सकते हैं। इससे आपको पशुओं से बढ़िया मात्रा में दूध मिलेगा। यह घास करीब 400-500 सेंटीमीटर ऊंची हो सकती है।

इसके अलावा आप इस चारे की बिक्री भी कर सकते हैं। जिससे कमाई भी हो जाएगी। इसकी बुवाई की बात करें तो इसके पौधे में आंखें यानी कि बड होते हैं जिन्हें काटकर मिट्टी में लगाया जाता है और उससे पौधा तैयार हो जाता है। जैसे कि गन्ने की खेती होती है।

यह भी पढ़े- मधुमालती करोड़ो फूलों से लबालब भर जाएगी, पौधे की जड़ में महीने में 1 बार डालें ये खाद, फिर सभी समस्या छूमंतर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment