काला है रंग, 100 रु लीटर बिकता है दूध, घर के खूंटे में बांधे पैसो की लगेगी छल्ली, जानिये नाम और पहचान

काला है रंग, 100 रु लीटर बिकता है दूध, घर के खूंटे में बांधे पैसो की लगेगी छल्ली, जानिये नाम और पहचान। जिससे बकरी पालकर हो तगड़ी कमाई।

बकरी पालन से कमाई

बकरी पालन कमाई का बढ़िया जरिया है। अगर बढ़िया नस्ल की बकरी पाली जाए तो एक झटके में तगड़ी कमाई की जा सकती है। वही जब पैसों की जरूरत हो तब आप बकरी बेचकर पैसे ले सकते हैं। बकरी का पालन मुख्यतः दूध उत्पादन और मांस के लिए किया जाता है। जिसमें आज हम एक ऐसी बकरी की बात करने जा रहे हैं जिनकी डिमांड ज्यादा रहती है, और उसकी कई खासियत है। जिसकी वजह से उसकी कीमत भी बढ़िया मिलती है, तो चलिए जानते हैं वह कौन सी बकरी है और उसकी अधिक डिमांड क्यों है।

काला बंगाल बकरी की अधिक डिमांड

दरअसल, यहां पर ब्लैक बंगाल बकरी (BBG) की बात हो रही है। यह बकरी डिमांड में रहती है। क्योंकि यह मुख्य रूप से लाल मांस के लिए जानी जाती है। यह लाल मांस की उत्पादक है। जिसकी वजह से ईद उल अजहा, शादी समारोह जन्मदिन समारोह खतना और ईद उल फितर जैसे सामाजिक समारोह में ग्राहक इसे खरीदते हैं, और उस समय इसकी बढ़िया कीमत भी मिलती है। तो चलिए जान लेते हैं इस बकरी की खासियत क्या है।

काला है रंग, 100 रु लीटर बिकता है दूध, घर के खूंटे में बांधे पैसो की लगेगी छल्ली, जानिये नाम और पहचान

यह भी पढ़े- 10 भेड़ या बकरी के साथ 1 भेड़ा या बकरा दे रही सरकार, पालकर करें तगड़ी कमाई, आपको करना होगा बस 10% खर्चा

काला बंगाल बकरी की पहचान

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए ब्लैक बंगाल बकरी के बारे में जानकारी।

  • ब्लैक बंगाल बकरी जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा है यह काले रंग की होती है। लेकिन कुछ बकरी भूरे और सफेद रंग में भी आपको देखने को मिल जाएगी।
  • इस बकरी का शरीर का गठीला रहता है। इसकी सींग और टांग छोटे होते हैं।
  • यह बकरी 1 साल में दो बार बच्चे देगी और एक बार में ही एक से लेकर तीन बच्चे तक जन्म दे देती है।
  • इस ब्लैक बंगाल बकरी का पालन पोषण भी आसान है। यह आज्ञाकारी बकरियां में से एक मानी जाती है।
  • लेकिन इस बकरी का दूध फायदेमंद होता है। आपको बता दे कि इसमें प्रोटीन, कोलेस्ट्रॉल, विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन और वसा जैसे तत्व पाए जाते हैं।
  • इसका दूध महंगा जाता है। जिसकी कीमत बता दे की ₹100 प्रति लीटर के हिसाब से चली जाती है।
  • यह बकरी तीन से चार महीने में 300 से लेकर 400 मिलीलीटर दूध देती है।

इस तरह जिन लोगों को बढ़िया नस्ल की बकरी की तरह से ब्लैक बंगाल बकरी को भी देख सकते हैं। यह भी एक बढ़िया ऑप्शन है।

यह भी पढ़े- अमीर बनाने की गारंटी देगी राजस्थान की कामधेनु, कीमत है बेहद कम, जानिये राठी गाय के ठाठ-बाठ

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद