सिर्फ एक प्याज बैंगन के पौधे में ला देगा फूल और फलों की बाढ़, पड़ोसी भी देखकर हो जायेंगे हैरान बंपर होगी उपज बाजार से बैंगन खरीदना भूल जायेंगे

On: Tuesday, August 19, 2025 2:30 PM
सिर्फ एक प्याज बैंगन के पौधे में ला देगा फूल और फलों की बाढ़, पड़ोसी भी देखकर हो जायेंगे हैरान बंपर होगी उपज बाजार से बैंगन खरीदना भूल जायेंगे

बैंगन के पौधे में पोषक तत्व की कमी से फूल नहीं आते है जिससे बैंगन की उपज प्राप्त नहीं हो पाती है इसे समस्या को खत्म करने के लिए पौधे में इस फर्टिलाइजर का इस्तेमाल एकबार करें जिससे पौधे में अनगिनत लाभ देखने को मिलेंगे।

एक प्याज बैंगन के पौधे में ला देगा फलों की बाढ़

अक्सर लोग अपने किचन गार्डन में बैंगन का पौधा जरूर लगाते है कुछ लोगों के बैंगन के पौधे की ग्रोथ तो अच्छी होती है लेकिन पौधे में फूल ही नहीं आते है जिससे बैंगन की पैदावार नहीं मिलती है आज हम आपको कुछ ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे में बैंगन की उपज बढ़ाने और फूल खिलाने में 100 प्रतिशत फायदेमंद साबित होती है ये चीज आपको आपके घर के किचन में ही आसानी से मिल जाएगी इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधे को भरपूर नुट्रिशन देते है।

यह भी पढ़े 2 रूपए की ये चीज बरसात में तुलसी के पौधे में डालते ही कीड़ों का नामोनिशान होगा खत्म, एक इस्तेमाल से तुरंत होगा विश्वास, जानिए नाम

बैंगन के पौधे में डालें ये खाद

बैंगन के पौधे में डालने के लिए हम आपको प्याज और उपले या लकड़ी की राख से बने तरल खाद के बारे में बता रहे है। ये एक ऑर्गेनिक और उत्कृष्ट खाद है प्याज में पोटेशियम, मेग्नेशियम, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस जैसे अनेक पोषक तत्व भरपूर होते है जो बैंगन के पौधे को पोषण देते है और बैंगन की उपज को बढ़ाते है प्याज में सल्फर होता है जो बैंगन के पौधे को कीटों से बचाने में मदद करता है। साथ ही ये मिट्टी को ढीला करता है जिससे जड़ों का विकास अच्छे से होता है। राख में पोटेशियम, फास्फोरस और कैल्शियम का एक बंपर स्रोत होता है जो बैंगन की गुणवत्ता को बढ़ाते है। राख मिट्टी की उर्वकता को भी बढ़ाती है।

बैंगन के पौधे में प्याज और राख का उपयोग

बैंगन के पौधे में प्याज और राख का उपयोग बहुत ज्यादा प्रभावी और गुणकारी माना जाता है प्याज का उपयोग करने के लिए एक छोटी सी प्याज को छिलका समेत छोटा-छोटा काट लेना है फिर एक लीटर पानी में प्याज के सारे टुकड़ों को डाल देना है इसके बाद उसी पानी में एक चम्मच राख को डालकर 24 घंटे के लिए छोड़ देना है 24 घंटे बाद इस फर्टिलाइजर को 5 लीटर पानी में छान लेना है और एक मग बैंगन के सभी पौधों में डालना है ध्यान रहे एक पौधे में सिर्फ एक मग भरकर ही डालना है ऐसा करने से एक हफ्ते के अंदर बैंगन के पौधे में फूल आना शुरू हो जायेंगे और फल भी बनने लगेंगे। इसका उपयोग महीने में 3 बार कर सकते है। छानने के बाद जो प्याज बचा था उससे दुबारा फर्टिलाइजर बना सकते है।

यह भी पढ़े तोरई की बेल में पत्तियों से ज्यादा लटकती हुई नजर आएगी तोरई, जड़ के पास एक स्पून डालें ये चीज बंपर होगी पैदावार



Leave a Comment