सिर्फ 2 बूंद मोगरे के पौधे में फूंक देगी जान, इतने फूल खिलेंगे की गिनते-गिनते थक जायेंगे बरसात में कीड़े फंगस से भी मिलेगा छुटकारा, जाने नाम

On: Saturday, July 26, 2025 10:00 AM
सिर्फ 2 बूंद मोगरे के पौधे में फूंक देगी जान, इतने फूल खिलेंगे की गिनते-गिनते थक जायेंगे बरसात में कीड़े फंगस से भी मिलेगा छुटकारा, जाने नाम

मोगरे के पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाने और बरसात के मौसम में पौधे को कीटों से बचाने के लिए ये चीज संजीवनी बूटी की तरह असरदार साबित होती है।

सिर्फ 2 बूंद मोगरे के पौधे में फूंक देगी जान

बरसात के मौसम में मोगरे के पौधे में फूल आना कम हो जाते है और पौधे की मिट्टी में फंगस लगने का भी बहुत खतरा होता है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो मोगरे के पौधे के लिए बहुत गुणकारी मानी जाती है ये चीज न केवल पौधे को कीटों से बचाती है बल्कि पौधे के विकास और फूलों की संख्या को भी बढ़ावा देती है। क्योकि इन चीजों में कई तत्व के गुण होते है जो पौधे के लिए काफी जरुरी होते है ये आपको आपके घर में ही मिल जाएगी आपको बाहर से अलग से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो आइये इनके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े ये जादुई चीज डालते ही पुराने से पुराने नींबू के पौधे में लगेंगे हरे-हरे गुच्छों में रसीले फल, मार्केट से खरीदने की कभी नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने नाम

मोगरे के पौधे में ये डालते ही खिलेंगे अनेकों फूल

हम आपको मोगरे के पौधे में डालने के लिए अदरक और विनेगर यानि सिरका के बारे में बता रहे है ये एक फायदेमंद फर्टिलाइजर और कीटनाशक के रूप में काम करता है। अदरक में जिंजरोल नामक यौगिक होता है जो पौधे की वृद्धि को बढ़ावा देता है और मोगरे के पौधे की जड़ों और तनों को मजबूत बनाने में मददगार साबित होता है इसके अलावा अदरक में पोटेशियम, फास्फोरस, एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते है जो पौधे में खुशबूदार फूलों की उपज को बढ़ाते है जिससे अधिक सुगंधित फूल प्राप्त होते है। विनेगर मिट्टी के PH स्तर को संतुलित करता है साथ ही फंगल रोगों को नियंत्रित करने में भी मदद कर करता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

मोगरे के पौधे में अदरक और विनेगर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में 2 बूंद विनेगर और एक अदरक को छोटे-छोटे पीस में काटकर डालना है और 12 घंटे के लिए छोड़ देना है फिर इस फर्टिलाइजर को छानकर एक स्प्रे बोतल में भरकर पौधे में अच्छे से स्प्रे करना है और मिट्टी में गुड़ाई करके डालना है जिससे पौधे को लाभकारी पोषक तत्व प्राप्त होंगे और पौधा स्वस्थ और फूलों से लदा रहेगा। इसका उपयोग आप महीने में सिर्फ एकबार कर सकते है।

यह भी पढ़े तोरई की बेल में इस मुफ्त की चीज के इस्तेमाल से पूरी बेल अनगिनत तोरई से लद जाएगी एक भी फल नहीं गिरेगा सड़ेगा, जाने नाम

Leave a Comment