जून में उगाएं ये सब्जियां, जेब तो भरेगी ही सेहत भी बन जायेगी, जानिये जून महीने में कौन-सी सब्जी उगाएं

जून में उगाएं ये सब्जियां, जेब तो भरेगी ही सेहत भी बन जायेगी, जानिये जून महीने में कौन-सी सब्जी उगाएं। जिससे हो कई फायदे।

जून महीने में सब्जियों की खेती से कमाई

किसान भाई खरीफ की फसलें लगाने के लिए तैयार है। जिनमें से कुछ किसानों को सब्जियों की तलाश है की कौन सी वह जून में सब्जियां लगाएं जिससे उन्हें ज्यादा फायदा हो तो आज हम कुछ ऐसी सब्जियों के नाम जानने वाले हैं जो सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है, और उन्हें लगाने से किसानों की अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है।

यह ऐसी सब्जियां होती है जिन्हें बेचकर किसान रोजाना अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। उनकी डिमांड हमेशा बनी रहती है। लेकिन बरसात के समय उनकी ज्यादा कीमत मिलती है। तो अभी अगर किसान इन सब्जियों की बुवाई करते हैं तो उन्हें इससे अच्छा खासा मुनाफा होगा।

जून में उगाएं ये सब्जियां, जेब तो भरेगी ही सेहत भी बन जायेगी, जानिये जून महीने में कौन-सी सब्जी उगाएं

यह भी पढ़े- बंजर जमीन से भी गर्मियों में बटोरेंगे पैसा, लगाएं इस फल का पेड़ गर्मियों में खूब होती डिमांड

जून में उगाएं ये सब्जियां

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए जून में लगाई जाने वाली कुछ सब्जियों के नाम।

  • जून में किसान बेलदार कद्दू लगा सकते हैं। यह महीना इसके लिए अच्छा होता है। इससे किसानों की बढ़िया आमदनी हो जाएगी।
  • करेले की खेती भी किसान जून में कर सकते हैं। करेला सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। करेला जून महीने में आसानी से उगाया जा सकता है।
  • करेले के अलावा जून में किसान लौकी की खेती भी कर सकते हैं। लौकी भी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। लौकी खेती की खेती बड़े पैमाने पर करते हैं, तो उसमें भी फायदा है। लौकी की सब्जी के साथ कई कंपनियां भी लौकी के तेल बनाती है और बढ़िया दाम में किसानों से लौकी खरीदती है।
  • इन सबके अलावा किसान टमाटर की खेती भी कर सकते हैं। गर्मी बरसात में टमाटर की अच्छी खासी कीमत मिलती है।

इस तरह यहां पर आपको कुछ ऐसी सब्जियों के नाम बताएं गए है जिनसे आप कम समय में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- पीला नहीं लाल केला लगाएं किसान, हो रही दोगुनी कमाई, दूर-दूर से आते है आर्डर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद