जुलाई में लगा सकते है 5 सब्जियां, अधिक उपज से होगा मुनाफा, जानिये बारिश के बाद कौन-सी फसल बोयें

जुलाई में लगा सकते है 5 सब्जियां, अधिक उपज से होगा मुनाफा, जानिये बारिश के बाद कौन-सी फसल बोयें। जिससे सही समय में किसान सही फसल लगाकर कमाई कर सके।

खेती के लिए बारिश का इंतजार

जिन किसानों को बरसात का इंतजार है कि बारिश हो जाए तो खेती करें तो आपके लिए हम कुछ बेहतरीन सब्जियों और अनाजों की खेती के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। जिससे किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। क्योंकि कई राज्यों में जून में बारिश हुई ही नहीं है, जिसके कारण वह जुलाई में खेती करेंगे तो चलिए जानते हैं जुलाई में आप कौन-सी खेती कर सकते हैं।

जुलाई में बोयें ये सब्जियां

जुलाई में कई सब्जियों की खेती की जाती है। जैसे की करेला, लौकी, तुरई, टमाटर, मूली, भिंडी, लोबिया, ककड़ी, खीरा आदि। तो चलिए जानते हैं इनमें से सबसे बढ़िया पांच सब्जी और अनाज की खेती के बारे में, जिनकी ज्यादा उपज देने वाली किस्म के बारे में भी जानकारी दी गई है।

  • यहां पर सबसे पहले हम करेले की खेती की बात कर लेते हैं। करेले की डिमांड बढ़िया बाजार में रहती है, और कीमत भी अच्छी मिलती है, तो अगर आप करेले की खेती करना चाहते हैं तो दोमट मिट्टी इसके लिए बढ़िया मानी जाती है। करेला की खेती अगर आप एक एकड़ में करेंगे तो 500 ग्राम बीज लग जाएगा। जिसमें अगर नर्सरी तैयार करके पौधे लगाते हैं तो यहां पर बीज की बचत होगी। करेला की खेती करने वाले किसानों के पास किस्मो के कई ऑप्शन है, जैसे कि पूसा विशेष, पूसा हाइब्रिड वन और पंजाब करेला वन यह सब ज्यादा उपज देने वाली किस्म है।
  • टमाटर की खेती भी किसानों को अच्छा खासा मुनाफा दे सकती है। टमाटर की डिमांड कभी-कभी बाजार में इतनी बढ़ जाती है की कीमत बहुत ऊंची जाती है। जिससे किसानों को लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा हो जाता है। वही जो किसान पोली हाउस में टमाटर की खेती करते हैं उन्हें और ज्यादा फायदा हो रहा है। टमाटर की बढ़िया किस्म की बात करें तो किस पूसा 120, पूसा गौरव, पूसा रूबी, पूसा शीतल, आर्का सौरभ, शंकर और सोनाली जैसी देसी किस्मे भी लगा सकते हैं। लेकिन अगर आपको हाइब्रिड की तलाश है तो पूसा हाइब्रिड वन, पूसा हाइब्रिड 2, पूसा हाइब्रिड 4, यह भी बढ़िया किस्म है। तो उनके बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। चलिए 3 और फसलों के बारें में जानें।
जुलाई में लगा सकते है 5 सब्जियां, अधिक उपज से होगा मुनाफा, जानिये बारिश के बाद कौन-सी फसल बोयें

यह भी पढ़े-पौधा ना सूखेगा, ना लगेगा कोई रोग, घर पर बनाके डालें ये हींग की खाद, जानिये हींग से खाद और कीटनाशक बनाने का तरीका

  • इसके अलावा किस खीरे की खेती भी कर सकते हैं। खीरे की डिमांड भी गर्मी बरसात में बढ़िया रहती है। खीरा सेहत के लिए फायदेमंद होता है। अगर खीरे की आपको बढ़िया किस्म की तलाश है तो यहां पर स्वर्ण अगेती, पूसा उदय, स्वर्ण पूर्णिया, पूसा बरखा और पूसा आयोग भी बढ़िया उपज देने वाली किस्म है।
  • जुलाई महीने में बाजरे की खेती भी किसान करते है। जिसमें अगर किसान हेक्टेयर खेती करते है तो 4 से लेकर 5 किलोग्राम तक बीज लग जाता है। आपको बता दे कि इसकी खेती के लिए पानी की निकासी की व्यवस्था बढ़िया होनी चाहिए। मिट्टी में बलुई दोमट मिट्टी बढ़िया रहती है। इस तरह किसान बढ़िया बारिश होने पर बाजरा लगा सकते है। आजकल मोटे अनाज की मांग बढ़ रही है।
  • मानसून के आगमन के साथ किसानों को ज्वार खेती कर लेनी चाहिए। जुलाई का पहला सप्ताह सबसे बढ़िया है। लेकिन इसके बीजो का उपचार करने के बाद ही बुवाई करें। एक हेक्टेयर ज्वार की खेती करने पर 12 से लेकर 15 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है। जिसमें दो कतारों के बीच की दूरी 45×15 सेमी रख सकते है। इसकी बढ़िया किस्मो को बात करें तो किसान संकर किस्में में सीएसएच 1, सीएसएच 9, सीएसएच 11, और सीएसएच 13 के आलावा संकुल की किस्मों जेजे 741, जेजे 35, जीजे 38, जेजे 938, जेजे 1041, जीजे 39, जीजे 41 और जीजे 40 भी लगा सकते है। यह बढ़िया होती है।

यह भी पढ़े-करी पत्ता है कीड़े के चपेट में ? तो छिड़क दें ये घोल, कीड़े हो जाएंगे गोल, जानिये करी पत्ता के पौधे को कीटों से कैसे बचाएं

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद