Jugaad Video: प्लास्टिक की बोतल ने किया जादू, किसान भाई ने बताया टंकी भरते ही बंद हो जाती है पानी की मोटर, वीडियो देख लोग नहीं हटा पाए नजरें

Jugaad Video: प्लास्टिक की बोतल ने किया जादू, किसान भाई ने बताया टंकी भरते ही बंद हो जाती है पानी की मोटर, वीडियो देख लोग नहीं हटा पाए नजरें

Jugaad Video

कई किसान भाई अपनी आवश्यकता की पूर्ति करने के लिए तरह तरह के अनोखे जुगाड़ लगाते है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेमस हो जाते है और लोगों की तारीफे बटोर लेते है जिससे इनके अनोखे जुगाड़ सोशल मीडिया पर लगातार तेजी से वायरल होते चले जाते है, हाल ही के एक किसान भाई ने प्लास्टिक की बोतल से ऐसा शानदार जुगाड़ लगाया जिसे देखकर आप भी अपनी आंखों पर यकीन नही कर पाएंगे और इस जुगाड़ को बार बार देखेंगे इस जुगाड़ से कई लोग काफी ज्यादा इंप्रेस हुए है

प्लास्टिक की बोतल ने किया जादू

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक अनोखा सेटअप नजर आ रहा है। जिसमे एक खुली जगह पर एक छोटी सी पानी की टंकी ऊंचाई पर लगी हुई है। वहीँ मोटर चालू करने वाले MCB को धागे की सहायता से 2 लीटर वाली पुरानी सी बोतल बांध रखा है और बोतल में एक पतली पाइप को डाल रखा है। और इसी पाइप से टंकी भरने पर ओवरफ्लो का पानी निकलता है।

जैसे ही शख्स मोटर चालू करता है और टंकी भर जाती है और पानी ओवरफ्लो होता है, तो पाइप से बोतल में पानी भरने लगता है और पानी के वजन से MCB नीचे गिर जाती है। जिससे मोटर बंद हो जाती है इस अनोखे जुगाड़ को देख हर कोई इसकी खूब तारीफें कर।

जुगाड़ देख लोग हुए हैरान

सोशल मीडिया के प्लेटफार्म कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद लोग इस वीडियो को अपने परिचितों और दोस्तों को खूब शेयर कर रहे है जिससे ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है और ऐसा धांसू जुगाड़ देख लोग किसान से बहुत ही ज्यादा खुश भी हुए है कई किसान भी इस जुगाड़ को अपना रहे है जिससे उन्हें काफी ज्यादा फायदा मिल रहा है।

देखें Video

यह भी पढ़ें Jugaad Video: गाँव के बूढ़े चाचा ने दिखाया अपना Swag, दो बकरियों को बांधकर कर रहे है बकरी सवारी, वीडियो देख लोगों ने करि वाह-वाही

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।