Jugaad Video: किसान भाई ने फसलों पर अलग अंदाज में कीटनाशक छिड़कने का लगाया फर्स्ट क्लास जुगाड़, वीडियो देख चकरा जायेगा आपका भी दिमाग
Jugaad Video
सोशल मीडिया के इस दुनिया में तरह-तरह के अनोखे जुगाड़ वीडियो वायरल होता है। उसने देखकर लोग काफी ज्यादा इंप्रेस हो जाते हैं। वही यह जुगाड़ अपनाने वाले लोग दुनिया भर में फेमस हो जाते हैं और लोगों की तारीफ में बटोर लेते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ तेजी से वायरल होता हुआ चला जा रहा है जिसमें एक किसान ने खरपतवार को हटाने का ऐसा तगड़ा जुगाड़ लगाया है जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए हैं और किसान की तारीफे करते नहीं थक रहे है आईये देखते हैं किसान ने कैसे लगाया जुगाड़।
किसान भाई ने लगाया कमाल का जुगाड़
दोस्तों वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में आप देख सकते हैं, कैसे शख्स ने यह कमाल का जुगाड़ लगाया है। शख्स ने इस जुगाड़ में बताया है कि उसने खेतों की खरपतवार को हटाने का जुगाड़ लगाया है। इस जुगाड़ को बनाने में शख्स ने एक बास का डंडा एक वॉटर बकेट और एक वॉटर पंप पीछे टांग रखा है। उसे पंप को बकेट से शख्स ने जोड़ा है और उसने नट बोल्ट से बास को बकेट से जोड़ रखा है। फिर शख्स इस बकेट वाले जुगाड़ से खेतों की खरपतवार को कीटनाशक देता हुआ नजर आ रहा है। इसे सिर्फ खरपतवार को आप आसानी से हटा पाएंगे।
फर्स्ट क्लास जुगाड़ देख लोगों ने बांधे तारीफों के पूल
सोशल मीडिया की कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के कमेंट्स और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसान का इतना तगड़ा जुगाड़ लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया है जिससे वह अपने खेतों में खरपतवार को आसानी से हटा सकते है, वह भी बिना किसी मेहनत और बिना किसी खर्चे के यह जुगाड़ लोगों को काफी ज्यादा इंप्रेस कर रहा है।