Jugaad Video: किसान भाई ने भिड़ाया एकदम झकास जुगाड़, मामूली बाइक को बना डाला ट्रैकटर, वीडियो देख लोग उठे झूम…

Jugaad Video: किसान भाई ने भिड़ाया एकदम झकास जुगाड़, मामूली बाइक को बना डाला ट्रैकटर, वीडियो देख लोग उठे झूम… आईये देखते है शख्स का बहुत ही शानदार जुगाड़ वीडियो।

Jugaad Video

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तरह तरह के अनोखे जुगाड़ अपनाकर लोग मशहूर हो जाते है और लोगों की तारीफे बटोर लेते है हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और शानदार जुगाड़ का अविष्कार होता हुआ नजर आया है जिसमे किसान भाई ने ऐसा जुगाड़ लगाया है जिसे देख आपकी भी आँखें खुली की खुली रह जाने वाली है और आप भी इस जुगाड़ से काफी ज्यादा इम्प्रेस होने वाले है तो आईये देखते है किसान भाई का जबरदस्त जुगाड़।

किसान भाई ने बाइक को बना डाला ट्रैकटर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कैसे एक किसान ने बाइक पर बहुत कम खर्च करके किसान ने घर पर ही ट्रैक्टर बना लिया है , किसान ने बाइक के पिछले टायर को हटवाकर उसकी जगह खेत जोतने वाला हल लगवा दिया है, साथ में दो टायर जोड़कर बाइक को ही मिनी ट्रैक्टर का लुक दे दिया है।

इतना ही नहीं, किसान अपने इसी मिनी ट्रैक्टर से अपने खेत भी जोत रहा है, साथ ही उस किसान ने ट्रैक्टर को छाया देने के लिए शेड बनाया है, साथ ही इस जुगाड़ को देखकर लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गयी है और लोग किसान की तारीफे करते नहीं थक रहे है।

वीडियो देख लोग उठे झूम

 सोशल मीडिया की कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, साथ ही इस वीडियो को अपने परिचितों को भी शेयर कर रहे है, ये जुगाड़ किसानों के काफी काम आ रहा है इसलिए किसान इस जुगाड़ को काफी पसंद कर रहे है, जिससे ये जुगाड़ सोशल मीडिया पर तेजी से मशहूर हो रहा है।

देखें Video

यह भी पढ़ें Desi Jugaad: कभी नहीं देखी होगी ऐसी गजब ट्रिक, बिना छुहे किसान भाई ने जमीन पर लगाए पौधे, टनाटन जुगाड़ देखे नहीं हटा पाया कोई अपनी नजर…

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 2 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।