Jugaad Video: गाँव के बूढ़े चाचा ने दिखाया अपना Swag, दो बकरियों को बांधकर कर रहे है बकरी सवारी, वीडियो देख लोगों ने करि वाह-वाही, आईये देखते है चाचा का गजब जुगाड़ वीडियो।
Jugaad Video
ग्रामीण क्षेत्रों में कई किसान भाई तरह तरह के अतरंगी जुगाड़ लगाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेमस हो जाते है और लोग इनके अजीबोगरीब जुगाड़ की काफी ज्यादा तारीफे करने लगते है हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चाचा ने अभी लोगो को हैरान कर दिया है चाचा ने अपनी गाड़ी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए ऐसा गजब जुगाड़ लगाया है।
जिसे देखकर आप भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे चाचा पूरे स्वाह के साथ इन दो बकरियों को बंधकर सवारी करते हुए नजर आ रहे है जिसे देखकर लोगों को चाचा के इस जुगाड़ को देखकर काफी हैरानी हुई साथ ही वह इस बकरी सवारी से काफी ज्यादा इंप्रेस भी हुए होंगे लोगो ने आज तक घोड़े की सवारी और ऊंट की सवारी देखी है लेकिन आज तक किसी ने भी बकरी सवारी कभी नही देखी है ।
गाँव के बूढ़े चाचा ने दिखाया अपना Swag
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक चचा ने कमाल का जुगाड़ लगाकर बकरी सवारी कराने वाली गाड़ी बना दी है और चाचा उस पर आराम से बैठकर सैर सपाटे पर निकल पड़े हैं वीडियो में आप देखेंगे कि एक चाचा ने दो बकरी और कुछ लकड़ियों का इस्तेमाल करके एक बहुत ही शानदार देसी गाड़ी बनाई है इतना ही नहीं इस छोटी मगर जुगाड़ू गाड़ी पर चाचा आराम से बैठकर घूम भी रहे हैं चाचा के इस जुगाड़ वाली गाड़ी को देखकर हर व्यक्ति चाचा की तेरफे करते नहीं थक रहा है।
जुगाड़ देख लोगों ने बांधे तारीफों के पूल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो कई साइट्स पर शेयर किया गया है, गाड़ी के शानदार जुगाड़ को देख लोग भी अपनी नजरों पर यकीन नहीं कर पा रहे है, लोगो का सोचना है आखिर इतने कम खर्चे में इतनी शानदार बकरी सवारी किसान चाचा ने बनायीं कैसे, लोग इस बात से काफी हैरानी में है साथ ही चाचा के इस शानदार जुगाड़ के तारीफों के पूल बाँध रहे है।
देखें VIDEO
यह भी पढ़ें Viral Video: किसान भाई को 12 फिट लंबे नागराज ने दिए दर्शन, वीडियो देखकर काँप गयी लोगों की रूह…