Jugaad Video: चिड़िया हो या नीलगाय नहीं भटकेगा खेत के आस-पास एक भी जानवर, किसान भाई ने लगाया तूफानी जुगाड़…

On: Thursday, July 18, 2024 1:56 PM
Jugaad Video

Jugaad Video: चिड़िया हो या नीलगाय नहीं भटकेगा खेत के आस-पास एक भी जानवर, किसान भाई ने लगाया तूफानी जुगाड़, देखकर हो जायेंगे होश हक्के-बक्के।

Jugaad Video

आज कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे अतरंगी जुगाड़ वीडियो वायरल होते है जिन्हें देखकर आप भी इनपर भरोसा नहीं कर पाएंगे और हैरान रह जायेंगे हाल ही में सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स ने चिड़िया भगाने का ऐसा जुगाड़ लगाया जिसे देखकर आप भी बहुत ही ज्यादा इंप्रेस हो जायेंगे, आईये देखते है शख्स का धांसू जुगाड़।

किसान भाई ने लगाया तूफानी जुगाड़

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कैसे खेतों को बचाने के लिए किसान भाई ने एक शानदार जुगाड़ का उपयोग किया है, इस डिवाइस से खेत में लगातार आवाज आती रहती है, जिससे चिड़िया दूर भाग जाती है, वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत से चिड़ियों को भगाने के लिए पंखे की मशीनरी मोटर का का उपयोग किया गया है।

फैन के मोटर के साथ एक लोहे की चेन बांधी गई है, जब यह चलती है तो स्टील के खाली डिब्बे पर चेन बार-बार हिट करती है, जिससे जोर-जोर से आवाज आती है और चिड़िया खेत के आसपास भी नहीं भटकती है, ये जुगाड़ काफी ज्यादा अच्छा है जिससे कई किसानों की मदद हो गयी है।

जुगाड़ देख लोग हुए हक्के-बक्के

सोशल मीडिया पर कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, इस जुगाड़ को किसानो ने अपने खेत में भी अपनाया है जिससे उनकी काफी ज्यादा सहायता हो गयी है, लोग इस जुगाड़ की काफी ज्यादा तारीफे कर रहे है जिससे लोग इस जुगाड़ को अपने दोस्तों और परिचितों को भी शेयर कर रहे है जिससे ये वीडियो लगातार वायरल हुए जा रहा है।

देखें Video

यह भी पढ़ें कमाल का जुगाड़! बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतलों से ताज़ी हरी सब्जियां घर में खाने को मिलेंगी, Video में देखें कैसे

Leave a Comment