सब्जी और फल की खेती करने वाले किसान अगर फल मक्खी की समस्या से परेशान हैं, फलों पर दाग पड़ रहे हैं और उनमें कीड़े लग रहे हैं, तो चलिए जानें इसका सस्ता समाधान।
फल मक्खी के नुकसान
सब्जी और फलों की खेती करने वाले किसानों को पता होता है कि कभी-कभी पेड़ों में फल सड़ जाते हैं। इसका एक कारण होता है फल मक्खी। फल मक्खी फलों और सब्जियों में डंक मार देती है, जिससे वे धीरे-धीरे अंदर से सड़ने लगते हैं और बाहर से भी दाग पड़ जाते हैं। इसकी वजह से किसान उन्हें बेच नहीं पाते और उनकी गुणवत्ता खराब हो जाती है।
अगर खेतों में मक्खी का प्रकोप ज्यादा हो जाए तो फल मक्खियाँ बहुत अधिक बढ़ जाती हैं, जिससे किसान को भारी नुकसान होता है। धीरे-धीरे फल खराब होकर सड़ने लगता है और पेड़ से गिर जाता है, क्योंकि फल मक्खियाँ उसमें छेद करके अंडे दे देती हैं। फल के बाहर छोटे-छोटे निशान बन जाते हैं और सब्जी-फलों से दुर्गंध भी आने लगती है।
फल मक्खी से फसल को बचाने का जुगाड़
यहां हम आपको एक ऐसा जुगाड़ बताने जा रहे हैं, जो सस्ता है और फल मक्खी से आपकी फसल को बचा सकता है। चाहे आप सब्जी उगाते हों या फल की खेती करते हों, इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
दरअसल, यह मादा फल मक्खियों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है और फिर उन्हें खत्म कर देता है। इससे फल मक्खियों की संख्या घट जाती है और फलों के सड़ने की समस्या भी समाप्त हो जाती है।

यह दिखने में बल्ब जैसा होता है, लेकिन इसके अंदर लूअर (Lure) लगा होता है, जो बूंद-बूंद करके कुछ घंटे के बाद नीचे गिरता रहता है। इसके नीचे पानी भरा जाता है। जब मक्खियाँ इसकी तरफ आकर्षित होती हैं, तो वे पानी में गिरकर फँस जाती हैं। एक लूअर लगभग 45 दिन तक चलता है। उसके बाद आप इसमें दूसरा लूअर लगा सकते हैं।
कीमत कितनी है?
यह सिस्टम मात्र ₹200 में मिल जाता है। इसे इंडियामार्ट, अमेजन जैसी साइट से घर बैठे मंगवा सकते हैं। इससे बहुत पैसा बचेगा, क्योंकि फल खराब होने से होने वाला नुकसान रुक जाएगा।
एक एकड़ खेत में 4–5 फीमेल फ्रूट फ्लाई ट्रैप सिस्टम लगाने से पूरी फसल सुरक्षित रहती है। इसमें मक्खियाँ आकर पानी में फँस जाती हैं और दोबारा बाहर नहीं निकल पातीं।
यह भी पढ़े- महिलाओं को मिला उपहार पर उपहार, सितंबर में 10 हजार रु देगी सरकार, 6 महीने बाद खाते में आएंगे ₹2 लाख, जानिए योजना

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद