अगर आपने किसी भी तरह की फसल लगाई है और उसमें कीटों का प्रकोप है तो चलिए एक ऐसा उपाय जानते हैं जिसमें किसी तरह की रासायनिक दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और खर्चा कम आएगा-
फसलों में कीटों का प्रकोप
खेती से आय बढ़ाने के लिए किसानों ने पारंपरिक फसलों को छोड़कर फल और सब्जियों की खेती शुरू कर दी है, लेकिन फल और सब्जी की खेती में फल मक्खी, सफेद मक्खी, लीफ माइनर आदि कीटों से बहुत खतरा रहता है, जो फसल को बर्बाद करने लगते हैं। ये फूलों को खराब कर देते हैं, फलों में घुस जाते हैं और उन पर चढ़ जाते हैं। फल बड़े नहीं होते, यानी ये बहुत नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन इसके लिए आपको रासायनिक दवा डालने की जरूरत नहीं है। रासायनिक दवा छिड़कने से खेत की मिट्टी समेत सब कुछ खराब हो जाता है, फसल भी खराब हो जाती है और कुछ समय बाद कीट फिर आ जाते हैं।

खेत के कीटों को खत्म करने का जुगाड़
यहां हम आपको खेत के कीटों को खत्म करने का ऐसा जुगाड़ बताने जा रहे हैं, जो घर पर ही तैयार किया जा सकता है और बाजार में भी कम कीमत पर उपलब्ध है और इसमें किसी भी रासायनिक दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं चिपचिपे जाल की, जो नीले और पीले रंग के जाल होते हैं, जिन पर कीट फंस जाते हैं। दरअसल, ये कागज के टुकड़े की तरह होते हैं, जिसके दोनों तरफ चिपचिपा पदार्थ लगाया जाता है, जो कीटों को आकर्षित करता है। फिर इसमें कीट चिपक जाते तो निकल नहीं पाते। इन स्टिकी ट्रैप को लकड़ी की मदद से इन्हें खेतों के हर कोने में टांग दिया जाता है.
ये भी पढ़ें-पशुओं से कोसों दूर रहेंगे मक्खी-मच्छर, सिर्फ 15 मिनट करें यह काम, पशुशाला में कीड़ों की एंट्री होगी बैन
घर पर कैसे बनाएं ये जुगाड़
बाजार में 200 ₹300 में बंडल में स्टिकी ट्रैप मिलते हैं. आप इसे घर बैठे ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। लेकिन अगर आप इसे बनाना चाहते हैं तो घर पर भी बना सकते हैं, जिसके लिए आपके पास रंगीन कागज, गोंद और कैंची होनी चाहिए. रंगीन कागजों को एक शेप में काट लें और फिर उनके दोनों तरफ गोंद लगा दें और फिर आप इसे खेत के किसी भी हिस्से में टांग सकते हैं. ध्यान दें, आपको इसे खेत के हर कोने में और बीच में भी लगाना है ताकि जहां भी कीड़े हों, वो इस ट्रैप के पास आकर चिपक जाएं.
एक एकड़ में करीब 8 स्टिकी ट्रैप की जरूरत होती है. अगर आप इससे ज्यादा लगाएंगे तो ज्यादा फायदा होगा. आप इसे बीच में बदल भी सकते हैं. इन्हे बनाने में बीस रूपए तक खर्च बैठता है। इनसे लाखो की फसल बच जाती है।