बरसात में बकरी चराने के लिए कमाल का जुगाड़ मिला है, जिसमें कोई अलग से खर्चा नहीं आएगा और बकरियों पर बारिश नहीं होगी, ना ही वह बीमार पड़ेंगी-
बरसात में बकरी चराने में समस्या
बकरियों की बढ़िया सेहत के लिए उन्हें दिन में एक बार बाहर ले जाना ही पड़ता है। जिससे वह चल-फिर पाती है, और अपनी पसंद के अनुसार चारा खा पाती हैं। इसके अलावा अगर बाहर चराने के लिए ले जाएंगे तो घर पर बहुत ज्यादा चारा नहीं देना पड़ेगा, उनका पेट भर जाएगा। बकरियों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
लेकिन बरसात में बकरियों को बाहर चराने में कई तरह की समस्याएं आती है। जिसमें एक मुख्य समस्या होती है बारिश गिरना। अगर बारिश गिरती रहती है लगातार, तो बकरियों को बाहर ले जाने में दिक्कत होती है। वहीं अगर धीरे-धीरे बारिश हो रही है फिर भी बकरियों को बाहर ले जाते हैं तो वह बीमार पड़ सकती है। क्योंकि उन पर सीधा पानी गिरता है। लेकिन इस समस्या का एक कमाल का जुगाड़ बकरी पालक ने ढूंढ निकाला है तो चलिए आपको बताते हैं बरसात में बकरियों को चराने के लिए कौन सा जुगाड़ है।
बरसात में बकरी चराने का जुगाड़
सोशल मीडिया पर खेती किसानी पशुपालन से जुड़े कई तरह के जुगाड़ देखने को मिलते हैं। जिससे काम को आसान बनाया जा सकता है। इस समय बरसात चल रही है ऐसे में बरसात में बकरियां चुराने का एक जुगाड़ आया है। दरअसल इस वीडियो में दिखाया गया की बकरी को बरसात में चराने में दिक्कत थी, तो बकरी पालन में उसे ढक कर चराने का एक जुगाड़ निकाला है। जिसके लिए उसने पुरानी बोरियों का इस्तेमाल किया है।
जी हां जैसे की खाद-बीज की बोरी आती है, तो उन बोरियों को उसने काटकर बकरियों को पहना दिया है। जिससे बकरियों की पीठ और गला ढक गया है। जिससे सीधा पानी उन पर नहीं गिरेगा। अगर धीरे-धीरे बारिश हो रही है तो बकरियों को चराने के लिए ले जा सकते हैं। इससे बकरियां बीमार नहीं पड़ेंगी। चलिए आपको वीडियो दिखाते हैं।
ऊपर लगे वीडियो में आप देख सकते हैं कई सारी बकरियां को उन्होंने बोरी पहन रखी है। बोरी को काटकर उन्होंने बकरियों को ढकने का जुगाड़ बना दिया है। इस वीडियो को कई लोग पसंद कर रहे हैं, मनोरंजन का अच्छा साधन मान रहे हैं। लेकिन एक बकरी पालक के लिए यह शानदार जुगाड़ है। इसे बनाने के लिए ज्यादा कुछ करना नहीं है, बकरियों के पीठ पर बोरी रखकर किसी रस्सी या पन्नी की मदद से उनके गले के पास, पेट के पास में, और पिछले पैर के आगे बांध देना है इससे बकरियों को कोई समस्या भी नहीं होगी और वह बढ़िया चल पाएंगी।