जी हाँ ये कीड़ा कर देगा गरीबी को झटपट गयाब, जिसके हाथ लग गया समझो आ गयी पैसों की बाढ़, यहाँ बेचने पर होगा ताबड़तोड़ प्रॉफिट…
आखिर कौन-सा है ये कीड़ा ?
हम जिस कीड़े के बारे में बात कर रहे है उस कीड़े का नाम को स्टैग बीटल है। इसकी कई खास बातों के कारण लोग इसे खरीदने के लिए करोड़ों रुपए देने के लिए राजी है जिस कारण बाजार में बहुत ही ज्यादा कीमतों में भी बेचा जाता है जिससे मोटी आमदनी होती है। ये कीड़ा 2 से 3 इंच बड़ा होता है। ये दिखने में भी काफी अजीब होता है। असल में इस कीड़े से महंगी दवाइयां भी तैयार की जाती है जिस कारण बाजार में इसकी डिमांड ज्यादा है। आईये इसके बारे में और भी विस्तार से जाने।
कैसे करें इस कीड़े की पहचान ?
ये कीड़ा दिखने में काफी छोटा दिखता है। इसके सिर पर काले सींग लगे होते हैं ,ये 4 से 5 इंच के बीच होते हैं। लोग अपने कई तरह के महंगे शौक के लिए इस कीड़े को पालते हैं। ये कचरे के बीच रहता है। इसका जीवनकाल 8 साल का रहता है। ये कीड़ा ज्यादा ठंड में नहीं रह सकता।
ऑनलाइन सेल पर लगा हुआ है बैन
Yahoo Japan ऑक्शन साइट पर इस कीड़े और अन्य जानवरों की करीब 10000 प्रजातियों को बेचने पर बैन लगा रहा है। ये सिर्फ गर्म जगहों पर मिलता है।इनकी प्रजाति विलुप्त ही होती जा रही है जिस कारण उन्होंने इसे ऑनलाइन बेचने पर बैन लगा दिया है कई एनिमल लवर्स अनोखा होने के कारण इन्हे खरीद तो लेते हैं लेकिन इन्हे पाल नहीं पाते जिस कारण ये जल्दी मर जाते है, इसलिए इनके सही ढंग से पालन की भी पूरी देखभाल करनी होती है जिससे नुकसान ना हो सके।