जनवरी में करें इस सब्जी की अगेती खेती, प्रतिदिन होगी 10 हजार रु की कमाई, ₹70 मिलेगा मंडी भाव

On: Friday, January 3, 2025 9:00 AM
भिंडी की अगेती खेती

अगेती सब्जियों की खेती करने पर किसानों को मंडी में सबसे ज्यादा कीमत मिलती है तो चलिए जानते हैं इस समय कौन सी सब्जी के अगेती खेती करके अच्छी कमाई कर सकते हैं-

जनवरी में सब्जी की खेती

अगेती सब्जी की खेती करके किसान मालामाल हो सकते हैं। 3 महीने बंपर कमाई कर सकते हैं। प्रतिदिन ₹10000 की कमाई कर सकते हैं। दरअसल हम भिंडी की खेती के बात कर रहे हैं। जनवरी में भिंडी की अगेती खेती की जाती है। भिंडी की खेती फरवरी से मार्च के बीच में की जाती है। लेकिन जनवरी में अगेती खेती का समय होता है। जिसकी कीमत सबसे अधिक मिलती है। लेकिन जनवरी में अगर खेती कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान भी रखना पड़ता है। तो चलिए इस लेख में हम जानते हैं अगेती खेती में किन बातों का ध्यान रखें और कौन सी बढ़िया वैरायटी है जिन्हें लगाकर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-  यह फ्री का उपाय करके देखें, नीलगाय खेत से उल्टे पैर भागेंगी, फसल में नहीं डालेंगी मुंह, कभी लौटकर नहीं आएंगी खेत में

भिंडी की अगेती खेती

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार भिंडी की खेती के बारे में जानें-

  • जनवरी में भिंडी की अगेती खेती कर रहे हैं तो अंकुरन बढ़िया हो इसके लिए 24 से 36 घंटे तक बीजों को पानी में भिगोकर रखें। उसके बाद उनकी बुवाई करें।
  • इसके अलावा ठंड से फसल को बचाने के लिए क्रॉप कवर का इस्तेमाल करें। क्रॉप कवर का खर्चा तो बैठ जाता है लेकिन मंडी में जनवरी में लगाई गई सब्जियों की कीमत अधिक मिलती है।
  • जनवरी के मध्य और आखरी में किसान भिंडी की अगेती खेती कर सकते हैं यानी की 15 जनवरी के बाद जनवरी के आखिरी सप्ताह तक इसे लगा सकते हैं।
  • भिंडी की खेती में आने वाले रोग बीमारी आदि की बात करें तो जड़ से जुड़ी समस्याएं आती हैं। जिसके लिए सूखी भुरभुरी मिट्टी में भिंडी की खेती करनी चाहिए।
  • खेत की तैयारी बढ़िया से करनी चाहिए। दो बार जुताई करनी चाहिए। गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसके अलावा फंगीसाइड, इंसेंटिसाइड भी मिट्टी में मिलाना चाहिए।

भिंडी के बीज की किस्म

  • एडवांटा की राधिका और नव्या
  • वीएनआर की जानवी
  • सिजेंटा की OH102
  • नुनहेम्स सिंघम और सम्राट।

यह भी पढ़े- 55 दिन की हो गई लहसुन की फसल तो ये फ्री की खाद डालें, सभी पोषक तत्व की कमी होगी पूरी, बड़े-बड़े होंगे कंद, पाला भी नहीं लगेगा

Leave a Comment