जंगली जानवरों का इस फसल पर नहीं होता कोई असर, कम पानी में भी किसान बन जाते हैं लाखों रु के मालिक, इस औषधि पौधे की ऐसे करें खेती

जंगली जानवरों का इस फसल पर नहीं होता कोई असर, कम पानी में भी किसान बन जाते हैं लाखों रु के मालिक, इस औषधि पौधे की ऐसे करें खेती।

जंगली जानवर और पानी की समस्या

खेती में किसानों को आजकल एक बड़ी चुनौती आ रही है, वह जंगली जानवर की है। जिससे कई किसान खेती छोड़ने के लिए भी कदम उठाने जा रहे हैं। लेकिन अगर आप खेती करके ही कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी फसल के बारे में जानकारी देना जा रहे हैं जिसे जंगली जानवरों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। साथ ही कम पानी में भी इसकी खेती की जा सकती है। यह एक औषधि फसल है, जिसको जंगली जानवर नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं।

दरअसल हम सतावर की खेती की बात कर रहे हैं। यह एक ऐसी खेती है जिसमें जमीन जिसमें जमीन खोदकर जड़ निकाली जाती है। इसकी बेल हल्की कांटेदार होती है और इसका सेवन जानवर नहीं करते हैं। इसलिए आपको फसल की सुरक्षा की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। चलिए अब जानते हैं सतावर की खेती कैसे करें ।

यह भी पढ़े- नवंबर-दिसंबर में करें इस सब्जी की खेती, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा बैंक बैलेंस, सर्दियों में मिलेगा बंपर मंडी भाव

ऐसे करें सतावर की खेती

सतावर की खेती करना आसान है। इसे बहुत अधिक देख रेख की जरूरत नहीं होती है। सतावर की खेती में दो पौधों के बीच की दुरी और दो लाइन की बीच की दूरी 50 सेमी रखिये। इसकी खेती बीज और पौधों से भी की जा सकती है। जिसमें 1 हेक्टेयर में अगर खेती कर रहे है तो 25 से 30 हजार तक पौधो की जरूरत होगी। जिसमें एक पौधे की कीमत 20 रु के आसपास रहती है। लेकिन एक बार खेती कर ली तो बीज और पौधों की कमी नहीं होगी। एक पौधे से खूब बीज और पौध तैयार हो जायेंगे। चलिए जानते है इसकी कीमत किसानों को मिलती है।

सतावर की कीमत

सतावर की खेती करके किसान तगड़ी कमाई कर सकते है। सतावर के पौध, बीज और सबसे जरूरी चीज सतावर जो जमीन से खोदकर पतली मूली की तरह निकाले जाते है। इस सतावर की कीमत 400 से 550 रु किलो रहती है। जिससे किसान को फायदा होगा। बता दे की सतावर की मांग आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनी अधिक करती है। यह सेहत के लिए फायदेमंद होती है।

यह भी पढ़े-DAP का चक्कर छोड़िए, ये 3 खाद है सबसे बढ़िया, पैदावार देंगी शानदार, आसानी से मिल जाएंगी ये खाद

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद