Jameen napne wala apps: मोबाइल से नापें जमीन, बिना किसी खर्चे के, जानिए जमीन नापने वाले ऐप्स के नाम

On: Wednesday, September 3, 2025 4:49 PM
Jameen napne wala apps

Jameen napne wala apps: जमीन नापने वाले ऐप से आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके आसानी से जमीन नाप सकते हैं।

जमीन नापने के लिए ऐप

स्मार्टफोन से कई तरह के काम पूरे होते हैं, जिसमें अब जमीन नापने का काम भी कर सकते हैं। जमीन नापने के लिए अलग-अलग ऐप आते हैं, जो गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध हैं। जमीन नापने के ऐप का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे सटीक माप और दूरी का पता चल जाता है। स्मार्टफोन से ही काम पूरा हो जाता है, किसी को बुलाने या अतिरिक्त खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती। बस लोकेशन ऑन करके जमीन को नापा जा सकता है।

इन ऐप्स की मदद से खेत नापने के लिए आप कोई भी इकाई चुन सकते हैं, जैसे एकड़, वर्ग फुट या वर्ग मीटर। प्ले स्टोर पर मुफ्त वाले ऐप भी मिल जाते हैं, वहीं कुछ पेड ऐप्स भी होते हैं, जिनमें ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन सामान्य काम या मोटे अनुमान के लिए मुफ्त वाले ऐप्स काफी हैं। तो चलिए, इन ऐप्स के बारे में जानते हैं।

लोकप्रिय जमीन नापने वाले ऐप्स

  • GPS Field Area Measure – गूगल मैप्स का इस्तेमाल करके जमीन के क्षेत्रफल को मापने का काम करता है। यह एक प्रसिद्ध और भरोसेमंद ऐप है।
  • Easy Area – यह मुफ्त ऐप है, जिससे खेत का क्षेत्रफल आसानी से मापा जा सकता है। मानचित्र पर किसी स्थान को खोज सकते हैं और अपनी वर्तमान लोकेशन भी देख सकते हैं।
  • Krishi Bhu-Naksha App (करीब ऐप) – किसानों के लिए बहुत ही अच्छा ऐप है। इससे भूमि नापने और ट्रैक करने की सुविधा मिलती है।
  • Google Earth – इसमें आप किसी स्थान को चुनकर बिंदु से बिंदु जोड़कर क्षेत्रफल पता कर सकते हैं।

मोबाइल फोन में जमीन नापने वाले ऐप कैसे ढूंढें?

अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और जिस ऐप को डाउनलोड करना है, उसका नाम सर्च करें। आईफोन यूज़र्स एप्पल ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने से पहले ऐप के रिव्यू जरूर चेक करें, ताकि पता चल सके कि वह ऐप अच्छा है या नहीं।

1 एकड़ की जमीन में कितने बीघा होते हैं?

भारत के अलग-अलग राज्यों में बीघा का माप अलग-अलग होता है, क्योंकि यह प्रादेशिक इकाई मानी जाती है।

  • हरियाणा में – 1 एकड़ = लगभग 5 बीघा
  • उत्तर प्रदेश में – 1 एकड़ = 1.61 बीघा
  • मध्य प्रदेश में – 1 एकड़ = 3.63 बीघा
  • औसतन, देशभर में 1 एकड़ में करीब 1.6 बीघा माना जाता है।

1 हेक्टेयर में कितने एकड़ होते हैं?

1 हेक्टेयर में लगभग 2.471 एकड़ की जमीन आती है। 1 हेक्टेयर में 10,000 वर्ग मीटर के बराबर होता है। वहीं बात करें तो हेक्टेयर और एकड़ की तो इसमें हेक्टेयर, एकड़ से बड़ा होता है। जिसमें एक हेक्टेयर लगभग 2.47 एकड़ के बराबर होता है।

जमीन नापने के लिए मोबाइल ऐप्स किसानों और आम लोगों दोनों के लिए अच्छा होता हैं। इनसे समय और पैसे की बचत होती है और जमीन का सटीक माप तुरंत मिल जाता है। आने वाले समय में ये ऐप्स और भी एडवांस फीचर्स के साथ लोगों के काम को आसान बनाएंगे।

यह भी पढ़े- MP के किसानों को हैप्पी सीडर, मल्चर सहित 8 कृषि यंत्रों पर मिल रही है 6 लाख रुपए तक की सब्सिडी, जानिए यंत्रों के नाम और कितनी मिलेगी छूट