कांच जैसी चमक जाएगी जेड प्लांट की पत्तियां, मात्र 10 ग्राम ये चीज पौधे की पत्तियों और तनों को कर देगी मोटा, जानिए घना बनाने का राज

On: Friday, September 19, 2025 1:00 PM
कांच जैसी चमक जाएगी जेड प्लांट की पत्तियां, मात्र 10 ग्राम ये चीज पौधे की पत्तियों और तनों को कर देगी मोटा, जानिए घना बनाने का राज

ये चीज जेड प्लांट के पौधे को स्वस्थ बनाने और पत्तियों को चमकदार करने के लिए बहुत फायदेमंद होती है इसमें मौजूद गुण पौधे को पोषण देने का काम करते है।

कांच जैसी चमक जाएगी जेड प्लांट की पत्तियां

जेड प्लांट एक खूबसूरत पौधा है इसे बरसात में ज्यादा बारिश के पानी में नहीं रखना चाहिए क्योकि ज्यादा पानी से पौधा गल सकता है अगर आप इस पौधे को बरसात का पानी देना ही चाहते है तो बारिश के पानी को किसी कंटेनर में स्टोर कर के फिर पौधे में थोड़ा थोड़ा करके दें सकते है जिससे पौधे को पोषण भी मिलेगा और पौधे को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा। इसके साथ ही पौधे में सॉफ्ट प्रूनिंग करना चाहिए जिससे पौधा घना होता जाता है। जेड प्लांट में देने के लिए आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत गुणकारी और फायदा देने वाली होती है।

जेड प्लांट में डालें 10 ग्राम ये चीज

जेड प्लांट के पौधे को खाद के रूप में देने के लिए हम आपको बिनौला खल के बारे में बता रहे है। बिनौला खल एक उत्कृष्ट जैविक खाद होती है जिसे कॉटनसीड मील भी कहते है। ये कपास के बीजों से तेल निकालने के बाद बचा हुआ ठोस अवशेष है जो खाद और पशु आहार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें पोषक तत्व बहुत ज्यादा मात्रा में मौजूद होते है बिनौला खल में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, और पोटेशियम का अच्छा स्रोत होता है। ये पौधे की मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार करता है। इसे जेड प्लांट में डालने से पौधे को जरुरी नुट्रिशन प्राप्त होते है जिससे पौधा मोटा और घना होता है।

कैसे करें इस्तेमाल

जेड प्लांट के पौधे में बिनौला खल का इस्तेमाल करने के लिए एक लीटर पानी में 10 ग्राम बिनौला खल को डालकर 24 घंटे के लिए भिगोकर रख देना है फिर इसके पानी को पौधे की मिट्टी में डालना है। इसका इस्तेमाल शाम के समय करना है। इसके अलावा पौधे की मिट्टी में एक चम्मच हल्दी को छिड़क देना है जिससे मिट्टी में फंगस पैदा नहीं होगी और कीड़े नहीं लगेंगे।

यह भी पढ़े गमले में उगाएं ये छोटी गोल मिर्च, स्वाद में है आग जैसी तेज तीखी चटपटी एक मिर्च सब्जी में फूंक देगी स्वाद, जाने नाम