जानवरों की समस्या को अलविदा कहें, खेत की फसल को बचाने के 5 दमदार तरीके, ऐसे करें फसलों की सुरक्षा । जिससे किसानों को नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।
जंगली जानवर खेत के आसपास नहीं भटकेंगे
किसान खेतों से अनाज उगाने के लिए बड़ी मेहनत करते हैं। खेत की जुताई करते हैं, बुवाई करते हैं, खरपतवार नियंत्रित करते हैं उसके बाद कहीं जाकर फसल तैयार होती है। लेकिन अगर जंगली जानवरों का प्रकोप है तो एक झटके में सारी फसल बर्बाद हो जाती है। जिसके लिए किसान तरह-तरह के उपाय आजमाते हैं।
क्योंकि कई ऐसे राज्य हैं जहां जंगली जानवरों जैसे की नीलगाय, जंगली सूअर, आवारा पशु आदि खेतों में आकर नुकसान पहुंचाते हैं। जिससे कुछ किसान तो रात दिन खेतों की रखवाली करते हैं। जबकि कुछ कई प्रकार के उपाय आजमाते हैं। तब चलिए आज हम आपके लिए पांच तरह के उपाय लेकर आए हैं। इससे आपको आवारा जंगली जानवरों से छुटकारा मिल सकता है।
ये 5 उपाय फसलों को जानवरों से बचाएंगे
नीचे लिखे 5 बिंदुओं के अनुसार पांच उपाय जाने।
- यहां पर सबसे पहले हम बात करेंगे कि जिन किसानों को नीलगाय की समस्या आ रही है वह लहसुन और छाछ का घोल तैयार करके खेतों के आसपास छिड़क सकते हैं। जिससे दूर रहती है।
- इसके अलावा किसानों के पास एक ऑप्शन यह भी है कि खेतों में रोशनी की व्यवस्था कर दें, टॉर्च लगा दे। अगर बैटरी या लाइट वाली टॉर्च नहीं लगाना चाहते तो सौर ऊर्जा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और जुगाड़ के साथ घूमने वाली टॉर्च लगा सकते हैं। जिससे वह चारों तरफ घूमे और आवारा पशु खेतों से दूर रहे। यहां पर एक उपाय यह भी है कि किसान शाम के समय खेतों के आसपास धुंआ कर दे।
- एक और उपाय है, जो कि सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल होता रहता है। जिसमें लोग पवन चक्की बना देते हैं और उसमें कुछ चीज बांध देते हैं। जिससे हवा के साथ वह घूमता है और घंटी भी बजती है। जिससे जानवरों को लगता है खेतों में कुछ है। आप पुराना पंखा ले सकते हैं और उसमें पीछे की तरफ एक थाली लगा सकते हैं और रस्सी की मदद से एक पत्थर बाँध सकते हैं. जिससे पत्थर बार-बार थाली से टकराएगा और आवाज खेतों में गुंजेगी।
- लेकिन अगर आप खर्चा करना चाहते हैं तो खेतों में रंगीन झिल्ली वाली लाइट लगा सकते हैं इससे भी आवारा जानवर खेतों से दूर रहते हैं।