मनी प्लांट को लगाने के लिए बारिश का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है इन दिनों बारिश के पानी से पौधे के विकास बहुत तेज होता है।
मानसून में मनी प्लांट लगाना है इतना आसान
मनी प्लांट को लगाने के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है बस एक मनी प्लांट की कटिंग या एक पत्ते से पौधा तैयार हो जाता है। मनी प्लांट की कटिंग को पानी और मिट्टी दोनों में आसानी से लगाया जा सकता है। मनी प्लांट को मिट्टी में लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी में 2 मुट्ठी वर्मीकंपोस्ट, 1 मुट्ठी रेत, एक मिट्ठी नीम खली, एक मुट्ठी कोकोपीट और आधा चम्मच फंगीसाइड पाउडर को डालकर तैयार करना है फिर मिट्टी में मनी प्लांट की कंटिंग को लगाना है। जब बेल बढ़ने लगे तो उसे रस्सी या लकड़ी से सहारा देना है। मनी प्लांट अगर बहार आउटडोर में लगा है तो उसे बरसात के पानी में ही रखना है बारिश का पानी मनी प्लांट के लिए उपयुक्त होता है लेकिन मनी प्लांट घर के अंदर लगा है तो आप बरसात के पानी को इकट्ठा करके गमले की मिट्टी में डाल सकते है।

मनी प्लांट में डालें ये चीजें
मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको गुड़ और चाय पत्ती के पानी के बारे में बता रहे है। ये फ़र्टिलाइज़र पौधे के लिए बहुत अच्छा साबित होता है क्योकि गुड़ में आयरन, कार्बोहाइड्रेट और पोटैशियम का अच्छा स्रोत होता है जो मनी प्लांट को मजबूत और मिट्टी में सूक्ष्मजीवों की गतिविधि को बढ़ाता है। चाय पत्ती का पानी पौधे की पत्तियों को अधिक चमकदार और सुंदर बनाता है। चाय पत्ती मिट्टी की जल निकासी को बेहतर करती है और मिट्टी को भुरभुरा बनाती है। जिससे पौधे का विकास तेजी से होता है।
इस प्रकार करें इस्तेमाल
मनी प्लांट में गुड़ और चाय पत्ती के पानी का इस्तेमाल करने के लिए एक बर्तन में एक लीटर पानी, एक स्पून चाय पत्ती और एक स्पून गुड़ को डालकर 2 मिनट उबालना है फिर इसे ठंडा करके छान लेना है और पौधे की मिट्टी में डालना है इसे 15 दिन के अंतराल में दोबारा पौधे में डालना है यानि इसका उपयोग महीने में 2 बार कर सकते है। ऐसा करने से पौधे को नुट्रिशन मिलेगा जिससे पौधे की ग्रोथ में बढ़ोतरी होगी। आपको बता दें मनी प्लांट को सीधी तेज धूप में नहीं रखना चाहिए तेज धूप में रखने से पौधे की पत्तियां जलने लगती है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद