इस सरकारी योजना के कारण महिला के खाते में महीने के 50 हजार रु आ रहे, जानिये कैसे महिला की चमकी किस्मत। जिससे आप भी उठा सके इस योजना का लाभ।
सरकारी योजनाएं
महिलाओं के लिए तरह-तरह की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ उठाकर महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है। यानी की आर्थिक रूप से सक्षम हो सकती है। ऐसी ही एक महिला है जिन्होंने सरकारी योजना का पूरा लाभ उठाया और अब महीने के ₹50000 इससे कमाई कर रही है।
दरअसल, हम ड्रोन दीदी योजना की बात कर रहे हैं। जिससे महिला की किस्मत ही पलट गई है। आपको बता दे कि बिहार राज्य की एक महिला जिनका नाम सुमित्रा है। उन्हें अब ड्रोन दीदी के नाम से भी लोग पहचानते हैं। उनका कहना है कि सरकार की योजना का लाभ उठाकर रातों-रात ही उनकी किस्मत चमक गई, और वह अब इससे अच्छी खासी कमाई कर रही है। चलिए जानते हैं कैसे।
महिला की चमकी किस्मत
ड्रोन की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अब किसानों को ड्रोन की अहमियत पता है। उन्हें पता है कि ड्रोन से कम समय में ज्यादा काम किया जा सकता है। इससे खेतों में दवा/खाद छिड़कना बेहद आसान है। इसलिए ड्रोन दीदी योजना का लाभ उठाकर महिला की किस्मत चमक गई है। महिला का कहना है कि हर दिन उनसे एक दो किसान ड्रोन के लिए पूंछते ही है। लेकिन वह बह्तों के पास नहीं जा पाती है। उन्होंने बताया कि वह ड्रोन चलाने से पहले खाद और बीच की दुकान भी चला रही है।
जिसका लाइसेंस उन्हें 2021 में ही मिला है। इससे भी उन्हें अच्छी खासी कमाई हो रही है। इस तरह उन्होंने कृषि उद्द्म के अंतर्गत बीज और खाद की दुकान भी खोल रखी है। जिसके लिए उन्होंने लाइसेंस लिया है, तो किसान अगर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा कर मन लगाकर काम करते हैं तो उन्हें सफलता मिल ही जाती है। क्योंकि 41 वर्ष की सुमित्रा जब अच्छी खासी कमाई कर सकती है तो अन्य किसान क्यों नहीं। चलिए जानते हैं कि कौन-सी फसल के लिए कितने एकड़ में ड्रोन का इस्तेमाल करने पर कितना पैसा मिलता है।
एक एकड़ से इतनी है कमाई
अगर आप भी ड्रोन लेना चाहते हैं तो आपको बता दे कि इस पर सरकार सब्सिडी दे रही है। जिसमें 40 से लेकर 75% तक की सब्सिडी मिलती है। जिसके लिए अलग-अलग कैटेगरी निर्धारित की गई है। लेकिन इससे पहले आपको इससे होने वाली कमाई का भी अंदाज़ा होना चाहिए। जिसमें आपको बता दे की अलग-अलग फसलों में ड्रोन का इस्तेमाल करने पर कीमत अलग मिल रही है, तो अगर छोटी फसल है तो एक एकड़ में ₹300 देना पड़ता है।
वहीं अगर आपने बड़े पेड़ लगा रखे हैं फलों के जैसे कि आम लीची आदि तो एक पेड़ का ₹50 लगता है। इसके अलावा अन्य बड़ी फसलें जैसे मक्का, गन्ना आदि में ड्रोन का इस्तेमाल करना है तो 1 एकड़ में ₹400 लगता है। इस तरह आप देख सकते हैं ड्रोन का इस्तेमाल होने पर उसका किराया देना पड़ता है। आने वाले समय में इसमें कंपटीशन बढ़ जाएगा लेकिन अभी कंपटीशन बेहद कम है। अगर आप अभी इस योजना का लाभ उठा कर ड्रोन खरीदने हैं तो आसपास के किसान इसके लिए टूट पड़ेंगे।