इस फल खेती 3 एकड़ जमीन में कर होगा 6 लाख रुपए का बंपर मुनाफा, खासियत जान हो जायेंगे हैरान, जानिए इस फल के बारे में।
दोस्तों स्वागत है आपका हमारा हमारे इस आर्टिकल में आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेत आप 3 एकड़ जमीन में कर ₹6 लाख का बंपर मुनाफा कमा सकते हैं साथी इस फल की खासियत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।
दोस्तों हम बात कर रहे है आलू के जैसे दिखने वाले चीकू फल की तो आइये जानते है इसके खेती की पूरी जानकारी के बारे में।
कैसे करें चीकू की खेती
दोस्तों अगर आप चीकू की खेती करना चाहते है तो आपको पहले मिट्टी का चयन करना होगा। चीकू की खेती करने के लिए आपको दोमट और बुलवाई मिट्टी की जरूरत होगी। मिट्टी का P.H 5.8 से 8 तक होना आवश्यक होता है। चीकू की अच्छी पैदावार करने के लिए खेत की गहरी जुताई आपको करनी होगी। जिससे कि अच्छा पैदावार हो सके. इसके लिए आपको सही मिट्टी तैयार करने के लिए रोटावेटर का प्रयोग करना होगा। चीकू का पौधा आपको 8 मीटर की दूरी पर लगाना होगा। जिससे कि पौधा बहुत ही अच्छी पैदावार दे सके. चीकू के बड़े पौधे हो जाते हैं तो इसमें आप गोबर की खाद डाल दें। गोबर से इसे अच्छा पोषण मिलता है। हम आपको बता दें कि चीकू को तैयार होने में 2- 3 साल तक का समय लगता है और इसके बाद चीकू की तुड़ाई की जाती है।
चीकू की खासियत
अगर हम चीकू की खासियत के बारे में बात करें तो चीकू के सेवन से कई सारे फायदे होते हैं चीकू हड्डियों, दिल, त्वचा और फेफड़ों के लिए काफी लाभदायक होता है। चीकू में भारी मात्रा में विटामिन B, C, E पोटैशियम, मैग्निशियम, फाइबर और मैंगनीज की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है. जो कि हमारे पाचन को भी बेहद लाभ पहुंचती है। आप चीकू का सेवन दिन में 2 से 3 कर सकते हैं आपको ज्यादा चीकू का सेवन भी नहीं करना है। अगर आप ज्यादा सेवन करते हैं तो आपको नुकसान पहुंच सकता है।
चीकू को खेती कर कितना होगा मुनाफा
चीकू की खेती से आपको काफी मुनाफा होने वाला है अगर आप तीन एकड़ में भी चीकू की खेती करते हैं तो आप अच्छा-खासा मुनाफा काम सकते है। हम आपको बता दें की मार्केट में चीकू की डिमांड भारी रहती है बाजार में चीकू के भाव 40 से 50 रुपए किलो होता हैं इस हिसाब से अगर आप 1 एकड़ में भी चीकू की खेती करते हैं तो आपको 5 से 6 लाख रुपए तक का मुनाफा होने वाला है ।