खेती किसानी के काम को आसान करने के लिए आज हम यहां पर एक ऐसे कृषि यंत्र की जानकारी लेकर आए हैं जो कि किसानों के कई काम एक साथ कर देगा-
खेती-किसानी के लिए कृषि यंत्र
खेती के काम को बिना मेहनत के करने के लिए कई तरह के कृषि यंत्र बाजार में आ चुके हैं। किसान अब चाहे तो हर काम कृषि यंत्रों से कर सकते हैं। मजदूरों की जरूरत नहीं पड़ेगी जिसमें से कुछ कृषि यंत्र ऐसे हैं जो की एक साथ कई काम करने को तैयार है, जैसे कि रोटावेटर। रोटावेटर का इस्तेमाल करके किसान एक साथ दो से तीन काम कर सकते हैं। इससे मजबूरी का खर्चा नहीं आएगा और काम भी जल्दी हो जाएगा। यानी कि समय और पैसे दोनों की बचत होगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि रोटावेटर से कौन से काम होंगे और इसकी कीमत क्या है।
रोटावेटर क्या करता है
किसी भी फसल को लगाने से पहले किसान खेत साफ करते हैं, जुताई करते हैं उसके बाद बीज की बुवाई करते हैं। जिसके लिए किसानों को तीन अलग-अलग यंत्रों की या तीन बार मजदूरों की जरूरत पड़ती है। लेकिन रोटावेटर का इस्तेमाल करके किसान बिना साफ किया खेत की जुताई और बीज बुवाई भी कर सकते है। इस तरह रोटावेटर का इस्तेमाल बीज बोने, मिट्टी तैयार करने और फसल के अवशेष को हटाने में भी किया जाता है। इससे मिट्टी बेहतर होती है।
रोटावेटर की कीमत
लगभग सभी कृषि यंत्रों पर सरकार सब्सिडी देती है। इसलिए किसान किसी भी कृषि यंत्र को आधे से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। जिसमें रोटावेटर की कीमत की बात करें तो अलग-अलग कंपनियों के क्षमता के अनुसार इसकी कीमत तय करती है. जिसमें 1,33,000 से लेकर 1,59,600 तक रोटावेटर के अलग-अलग मॉडल की कीमत होती है। तो किसान अपनी सुविधा अनुसार रोटावेटर खरीद सकते हैं य. ह एक मजबूत कृषि यंत्र होता है। इसमें स्टील के ब्लड लगे होते हैं जिससे मिट्टी बारीकी से काटी जाती है।