इस सुपरफूड की खेती के लिए 30 हजार रु दे रही सरकार, अमीर किसान बनने के लिए इस योजना का उठायें लाभ।
इस सुपरफूड की खेती पर सब्सिडी
किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए सरकार की तरफ से कई तरह की सब्सिडी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसके तहत उन्हें आर्थिक मदद मिल जाती है। जिससे खेती में आने वाला खर्चा आधा से ज्यादा सरकार ही उठा लेती है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं अंजीर की फसल पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में। आपको बता दे की सरकार अंजीर के पौधे लगाने के लिए किसानों की मदद कर रही है और यहां पर 40 फ़ीसदी की सब्सिडी दी जा रही है।
अंजीर एक सुपर फूड है जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसकी खेती करके किसान भाई मुनाफा कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं अंजीर की खेती में खर्चा कितना आएगा और सरकार से कितनी मदद मिल रही है।
अंजीर की खेती में खर्चा और अनुदान
राज्य सरकार चाहती है कि किसान अंजीर की खेती करके अधिक से अधिक कमाई कर सके। इसीलिए अंजीर के पौधे लगाने के लिए सरकार प्रोत्साहित कर रही है। जिसमें आपको बता दे की अंजीर की खेती में प्रति इकाई लागत अगर 50000 आ रही है तो सरकार की तरफ से 40 फीसदी सब्सिडी यानी की ₹30000 की मदद मिलेगी। जिसमें एक हेक्टेयर में लगभग 625 पौधे आसानी से लग जाते हैं। इस तरह अगर किसान भाई एक हेक्टेयर में खेती करते हैं तो 1,25,000 तक की लागत आती है।
जिसमें सरकार की तरफ से भी मदद मिलेगी। सरकार ने पौधा लगाने का तरीका भी बताया है। जिसमें कहा जा रहा है कि जब पौधे लगाए तो पौधे से पौधे की दूरी करीब 4 मीटर रखें। चलिए जानते हैं अगर किसान भाई अंजीर की खेती के लिए सब्सिडी लेना चाहते हैं तो आवेदन कहां करना है।
यहाँ से करें आवेदन
अंजीर की खेती में सब्सिडी प्राप्त करके किसान कम खर्चे में इस खेती को करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। जिससे छोटे किसानों के आमदनी बढ़ जाएगी। यह राशि किसानों को तीन किस्तों में मिलेगी। तब अगर आप इस योजना के लिए इच्छुक हैं तो सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर बिहार कृषि विभाग बागवानी निदेशालय में भी आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दे कि बिहार कृषि विभाग द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस योजना के बारे में पूरी जानकारी पोस्ट की गई है।
यह भी पढ़े- बाल्टी भर के देंगे पशु दूध, चारा मिक्स करने के इस जुगाड़ का करें इस्तेमाल, पशुपालको का काम होगा आसान