इस दिवाली गाय के गोबर से करें तगड़ी कमाई, त्यौहार में ग्राहक ख़ुशी-ख़ुशी पैसे देकर जाएंगे, दीपक-लक्ष्मी पादुका बेंच घर की तिजोरी भरें

इस दिवाली गाय के गोबर से करें तगड़ी कमाई, त्यौहार में ग्राहक ख़ुशी-ख़ुशी पैसे देकर जाएंगे, दीपक-लक्ष्मी पादुका बेंच घर की तिजोरी भरें।

इस दिवाली गाय के गोबर से करें तगड़ी कमाई

गाय का गोबर पशुपालक को मालामाल कर सकता है। आज हम आपको गाय के गोबर से एक दिन अच्छी-खासी कमाई करने का तरीका बताने जा रहे है। जिसमें ग्राहक आपको ख़ुशी-ख़ुशी पैसे देकर जाएंगे। दरअसल उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित श्यामपुर के एक ग्रामसभा खडकमाफ खदरी में हस्तशिल्प शिक्षिका ईशा कलूड़ा बहुत अच्छा काम कर रही है। जिससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। बता दे कि वह समूह के साथ मिलकर दिवाली में पर्यावरण के अनुकूल गाय के गोबर की बनी चीजे लोगो तक पहुंचाएंगी। जिसकी कीमत भी मिलेगी। चलिए आपको बताए वह क्या-क्या बना रही है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: सैकड़ो नींबू से झूल जाएगा पौधा, 100 ग्राम डाले ये खाद, पत्तियां मुड़ने की समस्या भी होगी खत्म

दीपक-लक्ष्मी पादुका बेंच घर की तिजोरी भरें

गाय का गोबर खाद बनाने, उपला बनाने के काम आता ही है। लेकिन अगर आप खेती नहीं करते है तो गोबर से रंगोली प्राकृतिक रंग के साथ-साथ दिया और मां लक्ष्मी की पादुका बना सकते है। यह चीजे धार्मिक रूप से महत्व रखती है। पर्यावरण को इनसे कोई नुकसान नहीं है। जिससे ग्राहकों आपसे खुश होकर यह चीजे लेकर जाएंगे और इससे कमाई भी हो जायेगी।

बता दे कि महिलाओं का पूरा समूह यह काम कर रहा है। इस काम को घर बैठे कर सकते है। ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री कर सकते है। यह कमाई का बहुत शानदार जरिया है। कुछ लोग तो रोड में घूमती गाय भी पाल रहे है और उनके गोबर से दिया बनाकर बेचने की तैयारी में है। चलिए जानते है लोग यह चीजे किस दाम में बेचने जा रहे है।

गाय के गोबर से बने दीपक और रंगो की कीमत

अगर लोगो तक कुछ नया पहुंचाना है तो शुरुआत में कीमत कम रखने में फायदा है। जिससे बिना सोचे लोग यह चीजे खरीदें और इसका फायदा समझे। जिसमें बात करें ईशा कलूड़ा की तो वह और उनका समूह जो दिया और रंग गाय गोबर से बना रहे उसे वो लोग कम कीमत में देंगे। जिसमें जानकारी मिलती है कि वह 3 रु का दिया और 60 रु का रंग देंगे। यह रंग बिना किसी केमिकल के तैयार होंगे। साथ ही माँ लक्ष्मी भी इससे प्रसन्न होंगी।

यह भी पढ़े- Rose care: सर्दियाँ आने से पहले गुलाब के पौधे में डालें ये फ्री की खाद, बड़े-बड़े फूलों से गुलाब की डाली झूल जायेगी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद