5 रु की चीज से नींबू का पौधा 1000 फल से झूल जाएगा, नींबू का फूल झड़ने की समस्या होगी खत्म, जानें नींबू के पौधे से जुड़ी पूरी जानकारी।
नींबू का इस्तेमाल
नींबू सेहत के लिए फायदेमंद होता है। कई तरीके से लोग इसका सेवन करते हैं। यह कई घरेलू नुस्खे में भी काम आता है तो अगर आप भी अपने घर में नींबू का पौधा लगा रहे हैं या अपने लगाया है और किसी तरह के समस्या आ रही है तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि नींबू के पौधे से ज्यादा नींबू कैसे ले, फूल झड़े तो क्या करें किस मिट्टी में नींबू का पौधा लगाए।
नींबू का पौधा कैसे लगाएं
अगर आप गमले में या घर पर नींबू का पौधा लगा रहे हैं तो इसके लिए काटकुम वैरायटी बढ़िया होती है। यह डेढ़ सौ रुपए की आपको नर्सरी में मिल जाएगी। इसके अलावा कागजी नींबू भी अच्छे होते हैं। यह छोटे और बड़े आकार में भी मिलते हैं। लेकिन यहां पर काटकुम वैरायटी सबसे बढ़िया मानी जा रही है तो अगर आप पौधा लगा रहे हैं तो बीज से न लगाकर ग्राफ्टेड नींबू लगाएं । आप नर्सरी से पौधा लाकर बढ़िया वैरायटी का नींबू लगा सकते हैं।
नींबू किस मिट्टी में लगाएं
नींबू का पौधा हमें उस मिट्टी में लगाना चाहिए जो की रेतीली हो। जिसमें पानी की निकासी बढ़िया हो और अगर आप गमले में लगा रहे हैं तो बढ़िया से पानी की निकलने की व्यवस्था करें। गमले में पानी ना रुके। नहीं तो सड़ सकता है फंगस आदि लग सकते हैं। इसके अलावा आप 30 दिनों के अंतराल में नीम की खली भी डाल सकते हैं। इससे भी फायदा होगा।
यह भी पढ़े- 5 रु की चीज से सैकड़ो करेले से भर जायेगी बेल, जानें करेला लगाने का सही तरीका, जिससे ढेरों करेले मिले
नींबू के फूल झड़ने के कारण
- नींबू के फूल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं। एक कारण तो यह है कि खराब मौसम तेज हवा आंधी तूफान। लेकिन हम इसको रोक नहीं सकते।
- मगर फूल आते समय हमें पानी कम देना चाहिए। ज्यादा पानी देने से भी फूल गिर जाते हैं तो जब आपके पौधे में फूल रहे उस समय आप दो-तीन दिन बाद पानी दीजिए। अगर ज्यादा पानी देंगे तो फूल गिरेंगे।
- इसके अलावा पॉलिनेटर्स का भी ध्यान रखना है पॉलिनेटर मतलब की मधुमक्खी जैसे कीट पतंग जो परगण करते हैं। अगर आपके बगीचे में यह परगण करने वाले कीड़े नहीं आ रहे हैं तो आप इन्हें आकर्षित करने के लिए गेंदा तुलसी लगा सकते है। शहद आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- साथ ही आपको ध्यान रखना है कि जब आपके पौधे में फूल हो उस समय आप निराई-गुड़ाई ना करें। ऐसा करने से जड़ों को नुकसान होता है।
5 रु की चीज से नहीं झड़ेंगे फूल
अब हम यहां पर बात करने जा रहे हैं खाद के बारे में, जिससे नींबू के पौधे से फूल नहीं झड़ेंगे। दरअसल यह ₹5 की चीज सुहागा है। सुहागा एक छोटा सा सफेद रंग का टुकड़ा आपको मिलेगा। जिसका इस्तेमाल आप दो तरह से कर सकते हैं। एक तो यह कि आप 10 मिनट के लिए उसे पानी में छोड़ दीजिए, उसके बाद अच्छे से हिला कर, सुहागा बाहर निकाल लीजिए और पानी को जड़ में डाल दीजिए। इसके अलावा अगर आप तुरंत यह काम करना चाहते हैं तो सुहागा को पानी में डालकर 15 से 20 बार अपने हाथों से हिला कर, सुहागा आप बाहर निकाल लेंगे और पानी पौधे की जड़ में डाल देंगे।
यह भी पढ़े- गुलाब लगाने का सबसे सरल पर Best तरीका जाने, गमला बड़े-बड़े फूलों से भर जाएगा