MP के किसानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने 898.42 करोड़ रुपए की तीन सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृति दे दी है।
MP में सिंचाई परियोजनाओं को मिली मंजूरी
मध्य प्रदेश में वर्ष 2026 को कृषि वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें किसानों के हित में कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों को पानी की सुविधा देने के लिए सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसके तहत राजगढ़ और रायसेन जिलों के किसानों के लिए 898.42 करोड़ रुपए की तीन सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है।
इन 3 सिंचाई परियोजनाओं से किसानों को होगा फायदा
इनमें मोहनपुर विस्तारीकरण सिंचाई परियोजना, सुल्तानपुर उद्वहन सिंचाई परियोजना और बरना उद्वहन सिंचाई परियोजना शामिल हैं। इन परियोजनाओं से हजारों किसानों को लाभ मिलेगा। बता दें कि मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राजगढ़ और रायसेन जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। यदि इसी तरह कार्य होता रहा, तो 100 लाख हेक्टेयर तक कृषि भूमि को सिंचित करने का सरकार का लक्ष्य पूरा होगा।
किसानों ने किया सीएम का धन्यवाद
इन सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति मिलने के बाद मध्य प्रदेश के किसानों में खुशी की लहर है। किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताया। इसके तहत किसान मुख्यमंत्री निवास पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को उपहार स्वरूप भगवान शिव की प्रतिमा, स्टील और लकड़ी के हल की प्रतीकात्मक प्रतिकृति, बिजासन माता का चित्र तथा जैविक खेती से उत्पन्न अनाज भेंट किया।
सरकार के इस फैसले से राजगढ़ की सारंगपुर तथा रायसेन की भोजपुर और उदयपुर विधानसभा क्षेत्रों के किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा और उन्हें सिंचाई की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











