फ्री में होगी खेत की सिंचाई, राज्य सरकार करोड़ों रुपए करेगी खर्च, जिन क्षेत्रों में जल स्तर है कम वहां भी मिलेगा फायदा

सिंचाई से जुड़ी समस्याएं आ रही है तो चलिए आपको बताते हैं कि राज्य सरकार द्वारा फ्री में सिंचाई के लिए क्या सुविधा मिल सकती हैं-

बजट में सिंचाई के लिए करोड़ों का प्रावधान

अगर किसान समय पर खेत की सिंचाई करेंगे तभी उन्हें अच्छी पैदावार मिलेगी और गर्मी आने वाली है, सिंचाई से जुड़ी समस्याएं किसानों को घेर सकती हैं। इससे पहले ही आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार का जो बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में पेश किया है उसमें किसानों को सिंचाई संबंधित सुविधाएं देने के लिए भी करोडो रुपए खर्च करने का प्रावधान है। जिसे सरकार पास कर सकती है तो चलिए समझते हैं कि आखिर मुफ्त में सिंचाई की सुविधा किसानों को कैसे मिलेगी।

फ्री में होगी खेत की सिंचाई

किसानों को पानी की समस्या ना आए इसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार से किसानों की मदद कर रही है। आर्थिक सहयोग दे रही है। कई ऐसी सब्सिडी से जुड़ी की योजनाएं हैं जिनका लाभ उठाकर किसान कम पानी में खेती कर सकते हैं और बिजली पानी के सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें अब उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री द्वारा जो बजट पेश किया गया है उसमें 1300 करोड रुपए किसानों को सिंचाई की संबंधी सुविधाएं देने के लिए खर्च करने का प्रावधान किया गया है। जिसमें बता दे की नहर और सरकारी नलकूप से किसानों को मुफ्त में पानी देने की योजना बनाई जा रही है।

यह भी पढ़े-सोलर पंप के लिए 1.70 लाख रु दे रही सरकार, इस जिले के किसानों को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगा लाभ, यहां करें आवेदन

200 करोड रुपए नलकूपों में होंगे खर्च

उत्तर प्रदेश सरकार उन नलकूपों का पुनर्निर्माण कर सकती है जो असफल हो चुके हैं। जिसमें करीब 1750 असफल है जिनका पुनर्निर्माण किया जाना है। जिसमें सरकार 200 करोड रुपए खर्च कर सकती है। जिसका प्रावधान बजट में पेश हुआ है। अगर यह पास हो जाता है तो किसानों को असफल नलकूपों से पानी मिलने लगेगा।

कम जल स्तर वाले क्षेत्र

कुछ किसान ऐसे हैं जिनके आसपास पानी की बहुत ज्यादा समस्या है। उनके क्षेत्र में जल स्तर बहुत ही नीचे गिरता जा रहा है। उन्हें डार्क जोन कहा जाता है, वहां पर भी 559 असफल नलकूप जिन पर सरकार 9 करोड रुपए खर्च करके उनसे किसानों को पानी देने का प्रयास कर सकती है, जिससे जिन किसानों के बीच जो जल संकट की समस्या है वह भी कुछ हद तक कम होगी। इस तरह किसान नहर से और नलकूपों से पानी लेकर फ्री में सिंचाई कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री द्वारा पेश यह बजट पास होता है तो किसानों सिंचाई से जुडी समस्याओं से राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़े-किसानों के लिए खुशखबरी, मार्च में इस फसल की खेती के लिए 119 रु प्रति किलो बीजों पर सब्सिडी दे रही सरकार, कम लागत में खेती से अधिक होगा मुनाफा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद