इस पेड़ की खेती में कम लागत लगाओ और करोंडो रूपए कमाओ, 3 हजार रूपए किलो बिकती है इसकी लकड़ियां, पढ़िए इस पेड़ के बारें में।
कम लागत लगाओ और करोंडो रूपए कमाओ
आज हम आपको एक ऐसे पेड़ की खेती के बारे में बताने जा रहे जिसकी लकड़ियां बहुत महंगी बिकती है इस पेड़ की खेती से आप करोड़ों रूपए आराम से कमा सकते है। इस पेड़ की सिर्फ एक बार बुवाई करनी पड़ती है और जिंदगी भर बैठे-बैठे तगड़ी कमाई होती है। इस पेड़ की लकड़ियों की बाजार में बहुत ज्यादा डिमांड होती है जिससे इसकी लकड़ियां बहुत ज्यादा मात्रा में बिकती है। हम बात कर रहे है मालाबार नीम के पेड़ की मालाबार नीम की लकड़ी बहुत ज्यादा उपयोगी और फायदेमंद होती है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे होती है।
मालाबार नीम की खेती
अगर आप मालाबार नीम के पेड़ की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें पता होनी चाहिए जिससे आपको इसकी खेती करते समय कोई दिक्कत नहीं होगी। मालाबार नीम के पेड़ की खेती सभी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है। मालाबार नीम के पौधे बीज के माध्यम से लगाएं जाते है। मालाबार नीम के पौधे को नर्सरी में तैयार किया जाता है। उसके बाद खेत में इसके पौधे को रोपण किया जाता है मालाबार नीम का रोपण 2 साल के भीतर 40 फुट तक की उचाई लेलेता है।
कितना होगा मुनाफा
अगर आप मालाबार नीम के पेड़ की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत तगड़ा मुनाफा देखने को नजर आएगा क्योकि इसके पेड़ की लकड़ियां बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में बिकती है इसकी लकड़ी का सबसे अधिक इस्तेमाल प्लाईबोर्ड, माचिस, फर्नीचर, पैकिंग बॉक्स जैसे कई अन्य चीजों को बनाने में उपयोग किया जाता है। जिससे इसके पेड़ की लकड़ी बाजार में बहुत महंगी कीमत में बिकती है मालाबार नीम के पेड़ की खेती से आप करोड़ों रूपए कमा सकते है क्योकि बाजार में एक टन मालाबार नीम की लकड़ी का मूल्य लगभग 3 से 4 हजार रूपए होता है।