MP के किसानों के लिए सुनहरा मौका, निशुल्क अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेला में जाने का अवसर मिल रहा है, जो कि अपने राज्य का सबसे बड़ा मेला है। आइए जानते हैं, कब और कहां लगेगा।
MP में अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेला लग रहा है
MP में अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेला लग रहा है, जिसमें किसानों और पशुपालकों को नई-नई तकनीकें देखने को मिलेंगी, तथा खेती और पशुपालन से आमदनी बढ़ाने की जानकारी भी मिलेगी। इस अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेले में खेती, बागवानी, डेयरी और पशुधन की नवीनतम तकनीकियां देखने को मिलेंगी। यह मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा और सफल कृषि मेला है, जो एक बार फिर लगने जा रहा है। इसमें फार्मट्रेक इंडिया की टीम ने किसानों से निवेदन किया है कि वे इस मेले में ज़रूर आएं।
किसानों को निशुल्क प्रवेश कृषि मेले में मिल रहा
MP के इस कृषि मेले में किसानों को निशुल्क प्रवेश मिल रहा है, यानी उन्हें किसी तरह का खर्च करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस मेले में सम्मिलित होने पर किसानों को उन्नत बीज, आधुनिक कृषि यंत्र, विशेषज्ञों की सलाह, ड्रोन तकनीक, स्मार्ट फार्मिंग, नई डेयरी तकनीक, पशुपालन समाधान, ऑर्गेनिक खेती और सही खाद की जानकारी मिलेगी। इन सब जानकारियों से किसानों और पशुपालकों को समय बचाने में और काम को आसान बनाने में मदद मिलेगी।

कब और कहां लग रहा है कृषि मेला
MP का यह अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेला इंदौर में लग रहा है। अगर स्थान की बात करें तो यह लाभगंगा एग्जिबिशन सेंटर, ए.बी. रोड बायपास, धी पार्क इंदौर होटल के पास, इंदौर, मध्य प्रदेश 452016 में आयोजित हो रहा है। गूगल मैप (https://maps.app.goo.gl/TLezLR6AhcqgHTBx8) के ज़रिए भी आपको इसकी लोकेशन आसानी से मिल जाएगी। इस मेले के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप टीम फार्मट्रेक इंडिया से संपर्क कर सकते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













