किसानों के लिए ब्याज मुक्त लोन की राशि में हुई बढ़ोतरी, 10% अधिक मिलेगा लाभ, 12 हजार करोड़ रुपए ब्याज मुक्त लोन किसानों को दिए जाएंगे

On: Sunday, October 5, 2025 5:40 PM
किसानों को मिलने वाला ब्याज मुक्त लोन बढ़ा

किसानों के लिए यह एक अच्छी खबर है। रबी सीजन में खेती करने के लिए अब उन्हें साहूकारों से महंगी ब्याज दर पर लोन लेने की जरूरत नहीं होगी।

किसानों को मिलने वाला ब्याज मुक्त लोन बढ़ा

खेती में किसानों को विभिन्न चीजों पर खर्च करना पड़ता है। उसके बाद जब फसल तैयार होती है, कटती है और बिक्री होती है, तब जाकर उन्हें आमदनी होती है। यह एक लंबा समय होता है, जब किसानों को केवल खर्च करना पड़ता है। ऐसे में छोटे किसानों को बहुत ज़्यादा दिक्कत होती है, क्योंकि उनकी इतनी आमदनी नहीं होती कि वे आने वाले सीजन के लिए पैसे बचाकर रख सकें।

इसलिए सरकार उनकी मदद कर रही है। आपको बता दें कि किसानों को ब्याज मुक्त लोन सरकार की तरफ से दिया जाता है, जिसमें अब 10% की वृद्धि कर दी गई है। दरअसल, सहकारिता विभाग ने किसानों के लिए ब्याज मुक्त लोन की राशि में 10% की बढ़ोतरी की है, जिससे अब किसानों को पहले से ज़्यादा फायदा होगा।

इन किसानों को मिलेंगे 12 हजार करोड़ रु ब्याज मुक्त लोन

दरअसल, यहाँ राजस्थान के किसानों की बात की जा रही है, जिनके लिए प्रदेश में 12,000 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त लोन जारी किया जाएगा। इससे रबी सीजन में खेती आसान होगी और उन्हें किसी और के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सरकार से उन्हें पिछले साल की तुलना में इस साल ज़्यादा ब्याज मुक्त लोन मिलेगा, जिससे वे आसानी से और बेहतर तरीके से खेती कर पाएंगे। खेती की हर जरूरत को पूरा कर सकेंगे।

सहकारी समितियों से जुड़ेंगे किसान

सहकारी समिति से जुड़कर किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। सहकारी समितियों ने लक्ष्य बनाया है कि इस साल 2 लाख नए सदस्य जोड़े जाएंगे, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। सहकारी बैंक का सदस्य बनने के लिए किसान के पास आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, ज़मीन के कागज़ (गिरदावरी), बिजली बिल, बैंक पासबुक आदि दस्तावेज़ होने चाहिए।

साथ ही, प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोन की लिमिट तय की जाएगी और हर साल नियम के अनुसार इसे बढ़ाया जाता है, ताकि आगे भी किसानों को लगातार लाभ मिलता रहे। इस तरह सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश के लघु और सीमांत किसानों को बड़ा लाभ मिल रहा है। ब्याज मुक्त लोन में 10% की बढ़ोतरी होने से उन्हें इस वर्ष बड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़े- राष्ट्रीय बाँस मिशन योजना 2025-26: बाँस की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर 60 हजार रु और मेड़ पर बाँस लगाने के लिए प्रति पौधा 150 रु दे रही सरकार