सोयाबीन के किसानों के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कलेक्टर को दिए निर्देश, 10 से 25 अक्टूबर तक करें यह जरूरी काम

On: Saturday, September 27, 2025 6:00 PM
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर कलेक्टर को निर्देश दिए

सोयाबीन के किसानों के लिए जरूरी सूचना सरकार ने दी बड़ी राहत, आइये जानें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कलेक्टर को क्या निर्देश दिए हैं, और कौन से काम 25 अक्टूबर से पहले पूरे करने हैं-

सोयाबीन के किसानों के लिए मुख्यमंत्री का प्रयास

मध्य प्रदेश में सोयाबीन की खेती कई किसान करते हैं। जिनके लिए अच्छी खबर है। अब जैसा कि आप जानते हैं सोयाबीन उत्पादक किसानों के हित में सरकार ने भावांतर योजना शुरू की है, और अगर इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो उसके लिए पंजीयन करना होगा। जिसमें सरकार यह प्रयास कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना से जुड़ सके, उन्हें इसकी जानकारी मिल सके, इसके लिए तेजी से प्रचार चालू है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़ी जानकारी सरकार जारी कर रही है।

ताकि किसानों तक यह जानकारी पहुंच सकेगी। सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹5328 है और अगर इससे से कम दाम मिलता है तो किसानों को भावांतर योजना के तहत वह राशि मिलेगी।

सीएम ने वीडियो कांफ्रेंस में कलेक्टर को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर कलेक्टर को निर्देश दिए। जिसमें उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच पंजीयन किया जाए। किसानों तक इसकी जानकारी पहुंचाई जाए। किसानों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वह उपार्जन पोर्टल पर समय पर पंजीयन करें। ताकि लाभ उन्हें मिल सके। साथ ही साथ जिला स्तर पर नियमित समीक्षा और मॉनिटरिंग हो, ताकी योजना का सही क्रियांवन सुनिश्चित हो सके।

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से कहा कि सभी अधिकारियों के उनके क्षेत्र के अनुसार दावित्य दिया जाए। ताकि सभी जगह अच्छे से काम हो सके। जिसमें मुख्यमंत्री का कहना था की भावांतर योजना की क्रियान्वयन को प्राथमिकता दी जाए। जिला स्तर पर इस योजना की समीक्षा नियमित रूप से की जाए। किसानों को सही दाम मिले, इसकी मोनेटिंग की जाए।

यह भी पढ़े- महिलाओं को हर महीने ₹1500 मिलेंगे, अपना खर्च खुद उठाएंगी, भाई दूज से पहले बहनों को मिला उपहार, जाने योजना