गेहूं-सरसों नहीं अक्टूबर में करें ये पहाड़ी दाल की खेती, अंधाधुन होगी ताबड़तोड़ कमाई 120 दिन में खेती से होने लगेगी पैसों बरसात

On: Thursday, October 9, 2025 9:00 PM
गेहूं-सरसों नहीं अक्टूबर में करें ये पहाड़ी दाल की खेती, अंधाधुन होगी ताबड़तोड़ कमाई 120 दिन में खेती से होने लगेगी पैसों बरसात

रबी सीजन में गेहूं सरसों से हटकर कोई ऐसी फसल की तलाश में है जो बहुत जबरदस्त कमाई कराने वाली होती है तो आप इस फसल की खेती कर सकते है। ये फसल मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है इसकी मांग बाजार में दिन दूनी रात चौगुनी होती है।

अक्टूबर में करें ये पहाड़ी दाल की खेती

राजमा की खेती के लिए अक्टूबर का महीना बहुत लाभदायक होता है। इसकी खेती के लिए आज हम आपको बहुत जबरदस्त किस्म के बारे में बता रहे है ये राजमा हल्के भूरे रंग का, धब्बेदार और लाल बिंदुओं या रेखाओं वाला राजमा है जिसे पहाड़ी इलाकों यानि हिमालयी क्षेत्रों में उगाया जाता है राजमा की इस किस्म में प्रोटीन और विटामिन का सबसे अच्छे स्रोत होता है जिस कारण ये मार्केट में ज्यादा बिकता है। इसकी खेती के लिए खेत की अच्छी तैयारी करना होता है। ताकि फसल को भरपूर जगह और पोषण मिल सकें। राजमा की इस किस्म का नाम चित्रा राजमा है  इसका स्वाद लाजवाब होता है और ये पकने में लाल राजमा से कम समय लेता है ये पारंपरिक भारतीय व्यंजनों में विशेष रूप से कश्मीरी व्यंजनों में बहुमुखी रूप से इस्तेमाल किया जाता है।

बलुई मिट्टी है सबसे उपयुक्त

चित्र राजमा की खेती के लिए उचित निकासी वाली बलुई मिट्टी सबसे उत्तम होती है इसकी बुवाई से पहले खेत की अच्छी जुताई करके मिट्टी में गोबर की खाद या हरी खाद मिलाना चाहिए। इसकी बुवाई के लिए प्रति हेक्टेयर लगभग 60–70 किग्रा बीज की जरूरत होती है इसकी खेती में पंक्ति से पंक्ति की दूरी 30 सेंटीमीटर और पौध से पौध की दूरी 45 सेंटीमीटर रखना चाहिए जिससे पौधे अच्छे से विकसित होते है और भरपूर जगह और पोषण मिलता है। इसके बीजों को 4–5 सेमी की गहराई की बोना चाहिए। और खेती में अच्छे उर्वरक का प्रयोग करना चाहिए।

120 दिनों में होगा बंपर उत्पादन

चित्र राजमा की खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ उत्पादन देखने को मिलता है इसकी खेती में संतुलित उर्वरक और उचित छिड़काव से किसान अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते है एक हेक्टेयर में चित्र राजमा की खेती करने से लगभग 22 से 25 क्विंटल तक उत्पादन मिलता है। इसकी खेती से किसान लाखों की आमदनी कमा सकते है। इसकी बिक्री बाजार में बहुत ज्यादा होती है।

यह भी पढ़िए जगह-जगह बिकती है गेहूं की ये वैरायटी, देगी भरपूर फायदा अक्टूबर नवंबर में करें बुवाई शानदार पैदावार से भर लें अपना गोदाम