ये धूनी बगीचे में लगे सभी पौधों को कीटों से मुक्त रखने के लिए बहुत लाभदायक और असरदार साबित होती है इसकी तीव्र सुगंध और औषधीय गुण कीटों को पसंद नहीं होती है जिससे वह दूर-दूर तक नजर नहीं आते है तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
फल-सब्जी-फूल सभी पौधों में लगे कीड़े होंगे गायब
बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा कीड़े पौधों को परेशान करते है जिससे पौधों की ग्रोथ अच्छे से नहीं होती है और कीटों से रोग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है सबसे ज्यादा फल सब्जियों के पौधों कीड़े ज्यादा अटैक करते है। इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको सुगंधित चिकत्सा यानि खुशुबदार ट्रीटमेंट के बारे में बता रहे है जो पौधों को धूनी के माध्यम से दिया जाता है इसकी सुगंध कीटों को दूर भगाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इस धूनी से न केवल कीट भागते है बल्कि बगीचे में मच्छर मखी भी खत्म हो जाते है।

बगीचे में लगे सभी पौधों को दें ये धूनी
बगीचे में लगे सभी पौधों को धूनी देने के लिए हम आपको नीम खली, सरसों की खली, कपूर, हींग, गूगल, हल्दी, अजवाइन, लोहबान, घी, कच्चे चावल और गोबर के सूखे उपले की धूनी देने के बारे में बता रहे है ये कीड़ों को पौधों से दूर भागने का एक प्राकृतिक अचूक उपाय है। इन सभी चीजों के धुंए से कीड़े पौधे के आस पास भी नजर नहीं आते है क्योकि इस धूनी की सुगंध बहुत तेज होती है इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण मौजूद होते है जो हवा में मौजूद बैक्टीरिया को भी खत्म कर देते है जिससे घर में बीमारी नहीं आती है और पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। ऐसा करने से पौधों में कीड़े नहीं लगते है और उपज अच्छी मिलती है।
कैसे करें उपयोग
बगीचे में लगे सभी पौधों को धूनी देने के लिए सबसे पहले इस प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाली सामग्री कितनी मात्रा में क्या लेना है ये जानना आवश्यक है।
सामग्री
- 50 ग्राम नीम खली
- 50 ग्राम सरसों की खली
- 10 ग्राम कपूर
- 10 ग्राम हींग
- 10 ग्राम गूगल
- 10 ग्रामहल्दी
- 10 ग्राम अजवाइन
- 10 ग्राम लोहबान
- घी
- गोबर का सूखा उपला
- 2 चम्मच कच्चे चावल
इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले नीम खली, सरसों की खली, कपूर, हींग, गूगल, हल्दी, अजवाइन, लोहबान को खलबत्ते में डालकर कूट लेना है फिर गोबर के सूखे हुए कंडे को जला लेना है और उसमे पहले कच्चे चावल को चुटकी भर घी में मिक्स करके डालना है इसके बाद खलबत्ता में कुटी हुई सामग्री को कंडे पर धीरे-धीरे करके डालना है ऐसा करने से सुगंधित धुँआ होना शुरू हो जायेगा इस धूनी को बगीचे में चारों को फैलाना है और पौधों के पास ले जाकर पौधों को धूनी देना है सब जगह अच्छे से धूनी देने के बाद ऐसी जगह कंडे को रखना है जिससे इसका धुँआ हवा से पूरे बगीचे में फैलता रहे। ऐसा करने से पौधों में लगे कीड़े मर जायेंगे और पौधों के पास दोबारा नहीं आएंगे साथ ही मच्छर मखी भी बगीचे से दूर रहेगी। इसका इस्तेमाल शाम के समय करना है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद