बरसात में तुलसी के पौधे में लग रहे है कीड़े, तो पौधे में करें इस चीज का स्प्रे और डालें ये खाद बरगद जैसा घना हो जाएगा पौधा, जानिए नाम

ये चीज मानसून के सीजन में तुलसी के पौधे में लगे कीड़ों को साफ़ करने के लिए बहुत प्रभावशाली साबित होती है तो आइये जानते है पौधे में लगे कीड़े को कैसे हटाना है और पौधे को कैसे घना बनाना है।

बरगद जैसा घना हो जाएगा पौधा

बारिश के मौसम में अक्सर तुलसी के पौधे की पत्तियों में चिपकने वाले कीड़े का अटैक हुआ होता है। जिससे पौधे की पत्तियां खराब होने लगती है आज हम आपको एक ऐसी चीज से बने कीटनाशक के बारे में बता रहे है जो तुलसी के पौधे में लगे सभी कीड़ों को जड़ से खत्म कर देती है और पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने में मददगार होती है ये चीज आपको आपके घर या घर के आस पास मिल जाएगी। इसमें मौजूद तत्व पौधे के लिए जैविक कीटनाशक के रूप में काम करते है। इसके अलावा तुलसी के पौधे को घना बनाने के प्रूनिंग करनी चाहिए जिससे पौधा बहुत घना होता है।

यह भी पढ़े तोरई की पूरी बेल ऊपर से नीचे तक हजारों तोरई से लद जाएगी, केवल एकबार करें इस चीज का इस्तेमाल पड़ोसियों को भी बांटते-बांटते थक जायेंगे

तुलसी के पौधे में करें इस चीज का स्प्रे

तुलसी के पौधे में स्प्रे करने के लिए हम आपको नीम की पत्तियों से तैयार जैविक कीटनाशक के बारे में बता रहे है। ये एक प्रभावी प्राकृतिक कीटनाशक फफूंदनाशक है जो विभिन्न प्रकार के कीटों और बीमारियों से पौधे को बचाने में मदद करता है। नीम की पत्तियों में शक्तिशाली कीटनाशक गुण जैसे एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल तत्व होते है नीम के पत्तों में एजाडिरेक्टिन नामक एक सक्रिय यौगिक होता है जो कीटों को दूर भगाने और उन्हें पौधे को खाने से रोकने में मदद करता है। इसके अलावा तुलसी के पौधे की मिट्टी में कम्पोस्ट खाद और नीम खली डालनी चाहिए। जिससे पौधे का विकास अच्छा होता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

तुलसी के पौधे में नीम की पत्तियों से तैयार जैविक कीटनाशक का उपयोग बहुत गुणकारी और लाभकारी माना जाता है इसका उपयोग करने के लिए 50 ग्राम नीम के पत्ते लेना है फिर पत्तियों का पेस्ट तैयार कर के पानी में मिला लेना है या पत्तियों को 1.5 लीटर पानी में अच्छा उबाल लेना है जब तक पानी आधा ना हो जाए। इसके बाद इस कीटनाशक को एक स्प्रे बोतल में ठंडा करके भर कर तुलसी के पौधे में अच्छे से स्प्रे करना है इसका उपयोग हफ्ते में 3 बार कर सकते है ऐसा करने से पौधे में लगे कीड़े सब साफ हो जायेंगे। नीम का स्प्रे एक प्राकृतिक और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प है जो रासायनिक कीटनाशकों के उपयोग को कम करने में मदद करता है। 

यह भी पढ़े तीखी मिर्चियों से लद जाएगा गमले में लगा मिर्च का पौधा, पौधे में डालें चुटकी भर ये चमत्कारी चीज बाजार से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment