ये जैविक कीटनाशक बैंगन के पौधे में कीड़ों का आतंक जड़ से खत्म करने के लिए बहुत फायदे का होता है इसमें मौजूद तत्व पौधे में लगे फलों की गुणवत्ता को भी बढ़ाते है।
बैंगन के पौधे में आएंगे ढेर सारे फल
नमस्ते दोस्तों आज हम आपको एक जैविक घरेलू कीटनाशक के बारे में बता रहे है जो बैंगन के पौधे के लिए बहुत उपयोगी होता है बैंगन के पौधे में पत्ती मुड़ने की समस्या बहुत देखने को मिलती है इस समस्या से पौधे में कई अन्य खराब प्रभाव पड़ते है और फलों की उपज घटने लगती है। इसे पत्ती मरोड़ रोग कहते है जो एक फाइटोप्लास्मा जनित रोग है और पर्णफुदका कीट के माध्यम से फैलता है इस रोग को कंट्रोल करने के लिए हम आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बता रहे है। जो बहुत प्रभावशाली और लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व कीटों और रोगों को हमेशा के लिए खत्म कर देते है जिससे पौधे में नई-नई अच्छी स्वस्थ पत्तियां और फल लगते है। तो आइये जानते है कौन सा कीटनाशक है।

बैंगन के पौधे में करें ये छिड़काव
बैंगन के पौधे में छिड़काव के लिए हम आपको लहसुन और हल्दी से बने घोल के बारे में बता है। ये एक ऑर्गेनिक कीटनाशक है जो बैंगन के पौधे में लगे पत्ती मरोड़ रोग को जड़ से खत्म करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योकि लहसुन में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो रोग को फैलने से रोकता है। लहसुन की तेज गंध हानिकारक कीटों को पौधे के आस पास भी नहीं भटकने देती है। हल्दी फंगल रोगों और आने कीड़ों को नियंत्रित करने के लिए बहुत गुणकारी होती है। हल्दी मिट्टी में अच्छे सूक्ष्मजीवों को बढ़ाती है जिससे मिट्टी का स्वास्थ्य बेहतर होता है हल्दी एक अच्छी मिट्टी कंडीशनर का कार्य करती है।
छिड़काव करने का तरीका
बैंगन के पौधे में हल्दी और लहसुन से बने कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए पहले ये जानना होगा की ये कीटनाशक तैयार कैसे किया जाता है। इसे बनाने के लिए 3 5 लहसुन को कूटकर एक लीटर पानी में 10 मिनट उबालना है और ऐसे ही 4 चम्मच हल्दी पाउडर को भी एक लीटर पानी में 10 मिनट उबालना है फिर इन्हे ठंडा कर के एक लीटर साफ पानी में 20-20 ml इन दोनों चीजों को मिलाकर कीटनाशक तैयार करना है और स्प्रे बोतल में भरकर पौधे में स्प्रे करना है। इसका स्प्रे शाम के समय करना है और 8 से 10 दिन के अंतराल में दोबारा रिपीट करना है। ऐसा करने से पौधों में फलों की गुणवत्ता बढ़ेगी और पत्ती मरोड़ रोग जड़ से खत्म हो जाएगा।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद