अगर किसान कांग्रेस घास से परेशान हैं तो आइए एक ऐसे कीट के बारे में बताते हैं जो गाजर घास को खत्म कर सकता है-
कांग्रेस घास के नुकसान
कांग्रेस घास जिसमें छोटे-छोटे सफेद फूल निकलते हैं, इस घास को छूने मात्र से ही हाथ में कई तरह के संक्रमण हो सकते हैं. जिस जमीन पर ये घास होती है, वो जमीन धीरे-धीरे बंजर होने लगती है. ये खरपतवार तेजी से अपना साम्राज्य फैलाता है. कहा जाता है कि एक पौधे से 5000 से 25000 नए पौधे तैयार होते हैं. अगर ये पौधे किसी फसल के बीच में उग आते हैं तो उस फसल को काफी नुकसान होता है. अगर किसान इसे बहुत छोटे होने पर नहीं उखाड़ते हैं तो बड़े होने पर इसकी जड़ जमीन को मजबूती से पकड़ लेती है. तो आइए आपको बताते हैं कि कांग्रेस घास का काल कौन सा कीट बनकर आया है.
कांग्रेस घास को खाने वाला कीट
कांग्रेस घास को गाजर घास के नाम से भी जाना जाता है. ये खेत की फसल का दुश्मन है. लेकिन इसके और भी कई उपयोग हैं। मगर जिस जमीन पर यह खरपतवार के रूप में उगता है, उस जमीन को नुकसान पहुंचाता है। किसानों को बता दें कि इस खरपतवार को मैक्सिकन बीटल नामक कीट से खत्म किया जा सकता है। इसे किसानों का मित्र माना जाता है। किसानों की मदद के लिए राष्ट्रीय वीड अनुसंधान केंद्र जबलपुर ने यह कीट विकसित किया है। यह कीट इस घास को खा जाता है, जिससे इसका उत्पादन कम हो जाता है।

मैक्सिकन बीटल कीट छोटे अंडाकार आकार के कीट होते हैं जो पीले और भूरे रंग के होते हैं। इनके पंखों पर करीब 16 काले धब्बे होते हैं। इनके अंडे चमकीले और पीले रंग के होते हैं। ये 40-50 के समूह में पत्तियों से नीचे की तरफ चिपके रहते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि मैक्सिकन बीटल नामक कीट फलियों और पौधों की पत्तियां भी खाते हैं।