चारा काटने के लिए अगर मजदूर नहीं लगाना चाहते तो आइये बताते हैं 5 मिनट के भीतर चारा काटने की मशीन के बारे में-
चारा काटने की मशीन
पशुपालन में कमाई अच्छी होती है लेकिन पशुओं के लिए रोजाना हरे चारे की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए मजदूर लगाने पड़ते हैं। लेकिन अब खेत से चारा काटने के लिए मजदूर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि 5 मिनट के भीतर पशु के लिए चारा काट सकते हैं। खेत का चारा काटने के लिए इस मशीन को बैटरी की मदद से चला सकते हैं जो की एक बार चार्ज होकर 6 घंटे तक चलती है। आइये बताते हैं यह कैसे काम करती है।
चारा काटने की मशीन कैसे चलेगी
चारा काटने की मशीन अपने हाथ से पकड़ कर चला सकते हैं। इसके लिए खेत में बैठना होगा और मशीन को चारे की जड़ के पास से घूमना होगा और चारा कट जाएगा। इसमें ना मेहनत लगेगी और नहीं ज्यादा समय। एक बार घूमाकर आसपास का सारा चारा काट सकते हैं। जिससे जल्दी-जल्दी चारा कट जायेगा। बरसीम जैसा चारा खेत में लगा रखा है तो मक्खन की तरह इस मशीन से चारा कटेगा और बहुत ही सफाई से काम होता है। गेहूं का चारा भी आप इससे काट सकते हैं। 1 घंटे का काम है, मशीन 5 मिनट में कर देती है।

चारा काटने की मशीन की कीमत क्या है
ऊपर लगी तस्वीर में जिस चारा काटने के मशीन को देख पा रहे हैं वह लिथियम बैटरी के साथ मिलती है। जिसमें दो मॉडल मिलते हैं। एक सिंगल बैटरी वाला, दूसरा डबल बैटरी वाला, सिंगल वाले की कीमत 18500 और डबल वाले की 21500 है। इसमें 2 साल की गारंटी भी मिलती है। बताते हैं कि अगर 10-15 पशु है तो 5 महीने भी इस मशीन से चारा काट लेते हैं तो पैसा वसूल हो जाता है। इस चारा काटने की मशीन के बारे में पशुपालनों का कहना है कि यह बेहद महंगी है।
लेकिन जो बड़े पुराने पर पशुओं का पालन करते हैं और मजदूर की समस्या से जूझ रहे हैं तो उनके लिए एक अच्छा विकल्प है। इसे खरीदने के लिए 7534024120,7818824120 इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












