किसानों के लिए अच्छी खबर है, बता दे कि राज्य सरकार द्वारा मोटे अनाज जैसे कि मक्का, बाजरा, ज्वार आदि की MSP को बढ़ा दिया गया है, जिससे अधिक कीमत मिलेगी।
मोटे अनाज की MSP में बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश के किसानों को मोटे अनाज की MSP अधिक मिलेगी। इसमें आपको बता दें कि बाजरा, ज्वार, मक्का आदि के न्यूनतम समर्थन मूल्य में राज्य सरकार ने बढ़ोतरी कर दी है और खरीदी की तारीख भी घोषित कर दी गई है। इसमें आपको बता दें कि 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक मोटे अनाज की खरीदी की जाएगी। लेकिन उसके पहले किसानों को पंजीकरण करना होगा, क्योंकि पंजीकृत किसानों से ही अनाज खरीदा जाएगा। जो किसान पंजीयन नहीं करेंगे, उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने का मौका नहीं मिलेगा।
मोटे अनाज की नई MSP
मोटे अनाज जिसमें मक्का, ज्वार, बाजरा आते हैं, इसमें आपको बता दें कि मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2400 प्रति क्विंटल, बाजरा का ₹2775 प्रति क्विंटल, ज्वार हाइब्रिड वाला ₹3699 प्रति क्विंटल और ज्वार मालवांडी वाला ₹3749 प्रति क्विंटल बताया जा रहा है। यही कीमत इस बार किसानों को मिलेगी।

कहां से करें पंजीकरण
मोटे अनाज की MSP पर बिक्री करने के लिए उत्तर प्रदेश के किसानों को इस https://fcs.up.gov.in/ वेबसाइट में जाकर पंजीकरण करना होगा या फिर ‘यूपी किसान मित्र’ ऐप से भी पंजीकरण और नवीनीकरण का काम कर सकते हैं। इसके अलावा किसानों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है 18001800150, जिस पर कॉल करके किसान समस्या का समाधान ले सकते हैं।
यह भी पढ़े- किसानों को 17500 रु सस्ता मिलेगा सोलर पंप, GST की कटौती के बाद सिंचाई का पैसा बचेगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











