पशुओं के चारे में शामिल करें अजोला घास, इसको घर पर तैयार करने के लिए इन 5 बातों का रखें खास ख्याल

पशुओं के चारे में शामिल करें अजोला घास। आइये जानते है इसको घर ओर कैसे तैयार किया जा सकता है।

अजोला घास

अजोला घास एक ऐसी घास है जो पशुओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती है। इसके सेवन से पशुओं के दूध देने की क्षमता में वृद्धि होती है। इसीलिए कई पशुपालक इस अजोला घास को पशुओं के आहार में शामिल करते हैं। इतना ही नहीं है गाय भैंस के साथ-साथ भेड़, बकरी और पोल्ट्री में पक्षियों के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है। आईए जानते हैं कैसे आप इस घास को घर पर तैयार कर सकते हैं।

अजोला घास तैयार करने का तरीका

इस अजोला घास को आप घर पर ही किसी भी गड्ढे या फिर पानी के टैंकर में उगा सकते हैं।

यह भी पढ़े: आलू की फसल का सत्यानाश कर देता है यह किट, जाने कैसे इस फसल को इससे से बचाया जाए

अगर आप अजोला घास उगना चाहते हैं और आप खुले या बंद जगह पर इसको उगा रहे हैं तब आपको ध्यान रखना होगा कि तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं हो।

आपको इस घास को उगते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि हर 10 दिन में इस टैंक का पानी 20 से 25 फ़ीसदी ताजा पानी रखना होगा या बदलना होगा।

आपको हर 30 दिनों में एक बार इस टैंक में लगभग 5 किलो मिट्टी को नई मिट्टी के साथ बदलना होगा।

आपको गड्ढे में समय-समय पर गाय का गोबर और सुपर फास्फेट को डालना होगा।

आपको हर 6 महीने में गड्ढे की पूरी तरह से खाली करके सफाई करते रहना होगा। इस प्रकार आप घर पर ही अजोला घास को उगा सकते हैं।

यह भी पढ़े: इजराइल तकनीकी से टमाटर की खेती करने पर खुल गई किसान की किस्मत, आज कर रहा लाखों रुपए की कमाई

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment