गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग सर्दियों के मौसम में लौकी की बेल में अनगिनत लौकी पाने के लिए इस चमत्कारी खाद का इस्तेमाल पौधे में जरूर करें जिससे और भी कई सारे लाभ देखने को मिलेंगे। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
हजारों लौकियों से लद जाएगी बेल
सर्दियों के मौसम में लौकी के पौधे की देखभाल करना बहुत ज्यादा जरुरी होता है इस मौसम में पौधे सूखने और मुरझाने लगते है। ऐसे में इस मौसम में लौकी के पौधे को पोषक तत्व से भरपूर खाद की जरूरत होती है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो लौकी के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होती है। इसमें कई पोषक तत्वों के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है। और पैदावार को कई गुना बढ़ाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

लौकी पौधे में डालें ये खाद
हम आपको लौकी के पौधे में डालने के लिए एक चम्मच हल्दी, एलोवेरा जेल, सरसों की खली और चाय पत्ती से बने उर्वरक के बारे में बता रहे है। ये चारों चीजों से बनी खाद लौकी के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है। हल्दी में एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफ़ंगल गुण होते है जो पौधे को कीट रोग से बचाते है और एलोवेरा में आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम जैसे तत्व होते है जो लौकी की बेल में पैदावार को बढ़ाते है। सरसों की खली लौकी की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के लिए लाभकारी साबित होती है। चाय की पत्ती में नाइट्रोजन, फ़ॉस्फ़ोरस, और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व के गुण बहुत अधिक मात्रा में मौजूद जाते है जो लौकी के पौधे को हरा भरा रखते है। इन चीजों का इस्तेमाल लौकी के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
लौकी के पौधे में हल्दी, एलोवेरा जेल, सरसों की खली और चाय पत्ती से बना उर्वरक बहुत लाभकारी और उपयोगो होता है इनका इस्तेमाल करने के लिए इन सभी चीजों को पीस कर एक लीटर पानी में अच्छे से मिलाना है और लौकी के पौधे में डालना है। ऐसा करने से लौकी के पौधे को भरपूर पोषण मिलता है और बेल में अनगिनत लौकी लगना शुरू हो जाती है। इस उर्वरक का उपयोग महीने में 3 से 4 बार कर सकते है।