ये चीज तुलसी के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को हरा भरा रखते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
तुलसी का पौधा होगा बरगद जैसा घना
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी का पौधा घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है लेकिन कई बार कुछ लोगों के यहाँ लगा तुलसी का पौधा नर्सरी से लाने के बाद भी घर में लगाने पर सुख जाता है आज हम आपको तुलसी के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो न केवल पौधे को घना बनाती है बल्कि पत्तियों के साइज को भी बड़ा और चमकदार करती है ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ को भी बढ़ाते है।

तुलसी के पौधे में डालें ये चीज
तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको एप्सम सॉल्ट और कॉफी पाउडर के बारे में बता रहे है एप्सम सॉल्ट एक प्राकृतिक उर्वरक है जो पौधे को स्वस्थ और मजबूत बनाने में मदद करता है। एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम और सल्फर के गुण होते है जो तुलसी के पौधे की ग्रोथ के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होते है। मैग्नीशियम क्लोरोफिल के उत्पादन में मदद करता है, जिससे पत्तियां हरी और स्वस्थ रहती है। ये न केवल पौधे को घना बनाता है बल्कि कीटों और चीटियों को भी पौधे से कोसों दूर रखता है। कॉफी पाउडर पौधे के लिए एक उपयोगी और प्राकृतिक खाद है। इसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे के नए पत्तों के विकास में मदद करते है। तुलसी के पौधे में एप्सम सॉल्ट और कॉफी पाउडर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इस्तेमाल
तुलसी के पौधे में एप्सम सॉल्ट और कॉफी पाउडर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले मिट्टी की गुड़ाई करके मिट्टी में एक चम्मच कॉफी पाउडर को डालना है फिर एक लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट को घोलकर पौधे में स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधे को नुट्रिशन मिलेगा जिससे पौधा हरा भरा घना होगा।