बरसात में आटा-दाल-चावल जैसे अनाजों को घुन से बचाएं, डिब्बों में डालें ये चीजें कीड़ों का नामोनिशान दूर-दूर तक नजर नहीं आएगा, जानिए कैसे

On: Wednesday, August 27, 2025 5:15 PM
बरसात में आटा-दाल-चावल जैसे अनाजों को घुन से बचाएं, डिब्बों में डालें ये चीजें कीड़ों का नामोनिशान दूर-दूर तक नजर नहीं आएगा, जानिए कैसे

ये घरेलू नुस्खा बरसात के मौसम में आटा-दाल-चावल जैसी कई चीजों में लगे घुन को चुटकियों में साफ करने के लिए रामबाण साबित होता है तो आइये जानते है कौन सा नुस्खा है।

बरसात में आटा-दाल-चावल को घुन से बचाएं

बारिश के मौसम में घर हो या अनाज का गोदाम सब जगह सीलन आ जाती है सीलन या हवा लगने के कारण दाल, चावल, आटा जैसे कई अनाजों में घुन लगने का बहुत खतरा होता है अनाज में घुन लग जाने से अनाज पूरा खराब हो जाता है। क्योकि घुन आज को खोखला कर देती है और खा जाती है इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे घरलू नुस्खों के बारे में बता रहे है जो बहुत असरदार और उपयोगी साबित होते है। जिससे डिब्बों में रखा अनाज घुन से सुरक्षित रहता है।

तेजपत्ता का अचूक उपाय

अनाज के डिब्बों में तेजपत्ता रखना चाहिए ये एक प्राकृतिक और उत्कृष्ट उपाय है अक्सर लोग घुन से अनाज को बचाने के लिए केमिकल वाली गोलियों का उपयोग करते है लेकिन ये गोलियां अनाज की गुणवत्ता को कम कर देती है और सेहत के लिए भी अच्छी नहीं होती है। इसलिए आप डिब्बों में रासायनिक गोली की जगह तेजपत्ता को रख सकते है। तेजपत्ता की गंध कीटों को पसंद नहीं होती है। जिससे वह डिब्बे में नहीं घुसते है।

यह भी पढ़े सितंबर में लगाएं बैंगन की ये 3 उन्नत किस्में, 2 महीने में होगी तैयार झोला भर-भर कर मिलेगी बंपर पैदावार दोगुनी कमाई से किसानों की होगी मौज

लौंग 

आटा चावल के डिब्बों को घुन से बचाने के लिए लौंग का प्रयोग भी कर सके है क्योकि लौंग में मौजूद तेज गंध और एंटीबैक्टेरियल, एंटीफंगल गुण अनाज को कीड़ों से बचाने में सहायक होते है और अनाज को सालों साल खराब नहीं होने देते है। लौंग घर में आसानी से मिल जाती है इसका उपयोग आज के डिब्बों में डालकर जरूर करना चाहिए एक मीडियम साइज के डिब्बे में 4 से 5 लौंग को डाल सकते है।

नीम की पत्तियां

चावक-दाल के डिब्बे में नीम की पत्तियां जरूर डालना चाहिए क्योकि ये एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम करती है। नीम की पत्ती में कीटनाशक, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल जैसे तत्व होते है जो घुन को अनाज के डिब्बे के आस पास भी नहीं आने देते है। नीम की कड़वाहट और तेज गंध से न केवल घुन डिब्बे से कोसों दूर रहते है बल्कि चींटियां और अन्य कीड़े भी अनाज से दूर रहते है। ये एक सस्ता लाभदायक और प्राकृतिक उपाय है।

यह भी पढ़े बरसात में बंजर भूमि में करें ये 2 तरह की घास की बुवाई, गाय-भैंस बाल्टी भर-भर कर देगी दूध खाद की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, जानिए नाम