बारिश के सीजन में पौधे में फंगस और कीट लगने का बहुत खतरा होता है कीट लगने से पौधा मर जाता है ऐसे में पौधे को स्वस्थ और हरा भरा रखने के लिए ये चीजें जरूर देना चाहिए।
मरता पौधा भी देना शुरू कर देगा फूल
बारिश के सीजन में बरसात का पानी पड़ते ही पौधे हरे भरे तो हो जाते है लेकिन पौधों की हरियाली देख कीट पौधे की ओर जल्दी आकर्षित होते है और पत्तियों को चट कर जाते है जिससे पौधे को बहुत नुकसान होता है। इन दिनों पौधों में ये चीजें जरूर डालना चाहिए। जिससे पौधे कीटों और फंगस से सुरक्षित रहते है इनके तत्व न सिर्फ पौधे को कीटों से बचाव करते है बल्कि पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने, पत्तियों को हरा करने और फूलने फैलने में भी लाभदायक होते है। तो आइये जानते है कौन सी चीजें है।

बगीचे में लगे पौधे में डालें ये चीजें
बरसात में पौधों में डालने के लिए मीठा सोडा और वॉटर सोलेबल नीम का तेल के बारे में बता रहे है ये पौधों की पत्तियों को साफ करने, फफूंदी जैसे रोगों से लड़ने, खरपतवारों को नियंत्रित करने, कीट से सुरक्षित रखने के लिए बहुत उपयोगी और फायदेमंद होते है और पौधे को हरा भरा स्वस्थ रखते है। नीम का तेल एक ऑर्गेनिक सुरक्षित उत्कृष्ट कीटनाशक और फंगीसाइड है। जो पौधों को एफिड्स, स्पाइडर माइट्स, व्हाइटफ्लाई और पाउडरी मिल्ड्यू से बचाता है। इसके अलावा पौधे में वर्मीकम्पोस्ट और सरसों की खली का प्रयोग करना भी जरुरी होता है जो पौधे में फूल फल की उपज को बढ़ाने का काम करते है।
कैसे करें प्रयोग
पौधों में इन चीजों का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले मिट्टी में 2 मुट्टी वर्मीकम्पोस्ट और आधा चम्मच सरसों की खली को डालकर मिट्टी में अच्छे से फैलाना है। इसके बाद एक लीटर पानी में आधा चम्मच मीठा सोडा और 3 बूंद वॉटर सोलेबल नीम के तेल की डालकर घोलना है फिर इसे एक स्प्रे पंप में भरकर पौधों की पत्तियों और तनों पर अच्छे से स्प्रे करना है। ऐसा करने से पौधे को कई लाभ प्राप्त होंगे और फूल फल देना भी शुरू कर देगा।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













