सोयाबीन की ये किस्म की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है इसकी खेती में ज्यादा दिन और लागत नहीं लगती है। तो चलिए इस लेख के द्वारा जानते है कौन सी किस्म है।
सोयाबीन की ये किस्म की करें खेती
सोयाबीन की खेती के लिए ये किस्म बहुत लाभकारी साबित होती है इसकी डिमांड बाजार में बहुत देखने को मिलती है क्योकि सोयाबीन की इस किस्म में तेल की मात्रा 21 प्रतिशत और प्रोटीन की मात्रा 40-41 प्रतिशत होती है। लोग इसको खरीदना ज्यादा पसंद करते है इसका उपयोग कई चीजों को बनाने में बहुत होता है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है सोयाबीन की प्रताप सोया-45 वैरायटी की खेती की ये सोयाबीन की एक उन्नत किस्म है।

कैसे करें खेती
अगर आप सोयाबीन की प्रताप सोया-45 वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे की आपको खेती के समय कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सोयाबीन की प्रताप सोया-45 वैरायटी की खेती के लिए उचित जल निकासी वाली और उपजाऊ दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है। अच्छे उत्पादन के लिए मिट्टी का pH मान 6.0 से 7.5 के बीच होना चाहिए इसकी बुवाई से पहले खेत को अच्छे से जोतकर तैयार करना चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। इस किस्म की खेती के लिए 80 किग्रा/हेक्टेयर बीज दर की आवश्यकता होती है। इसकी खेती में पंक्ति से पंक्ति की दूरी 45 सेमी और पौधे से पौधे की दूरी 5-7 सेमी रखनी चाहिए और इसके बीजों को 2.5-5 सेमी की गहराई में बोना चाहिए। बुवाई के बाद सोयाबीन की प्रताप सोया-45 वैरायटी की फसल करीब 90-95 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।
कितनी होगी पैदावार
अगर आप सोयाबीन की प्रताप सोया-45 वैरायटी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में सोयाबीन की प्रताप सोया-45 वैरायटी की खेती करने से करीब 30-35 क्विंटल की पैदावार होती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है ये सोयाबीन की एक लोकप्रिय किस्म है।