गर्मियों के मौसम में अपराजिता के पौधे को फूलों से लादने के लिए पोषक तत्व से भरपूर खाद की जरूरत होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है की पौधे को कौन सी खाद देनी चाहिए।
अपराजिता में पत्तियों से ज्यादा नजर आएंगे फूल
गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप से न केवल इंसानों को दिक्कत होती है बल्कि पेड़ पौधे भी धूप में सूखने और मुरझाने लगते है इस मौसम में खासकर अपराजिता के पौधे को ज्यादा केयर की जरूरत होती है आज हम आपको अपराजिता के पौधे के लिए एक ऐसी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है जिससे पौधे में फूलों की पैदावार कई गुना बढ़ जाती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

गर्मियीं में अपराजिता की जड़ में डालें ये चीज
गर्मियीं के मौसम में अपराजिता के पौधे में डालने के लिए हम आपको चावल के माड़ से बनी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है चावल का माड़ पौधे के लिए एक प्राकृतिक खाद का काम करता है इससे पौधा स्वस्थ और मजबूत होता है। चावल के माड़ में कई तरह के विटामिन, प्रोटीन, फाइबर और खनिज होते है जो पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाते है। गर्मियों के मौसम में अपराजिता के पौधे में चावल के माड़ का उपयोग जरूर करना चाहिए जिससे पौधे में कई अनगिनत लाभ भी देखने को मिलते है।
कैसे करें उपयोग
अपराजिता के पौधे में चावल के माड़ का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए चावल बनाते समय जो माड़ निकलता है उसे पानी में घोलकर अपराजिता के पौधे की मिट्टी में जड़ों के पास डालना चाहिए। ध्यान रहे इसका उपयोग महीने में सिर्फ 2 बार ही करना है। ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूलों की उपज बढ़ेगी और गर्मियों के मौसम में पौधा तेज धूप गर्मी को आसानी से सहन कर सकेगा।