Gardening tips: गर्मियों में गुलाब के पौधे में पत्तियों से ज्यादा नजर आएंगे फूल, बस पौधे में डालें ये संजीवनी, जाने नाम

On: Tuesday, May 20, 2025 9:00 PM
Gardening tips: गर्मियों में गुलाब के पौधे में पत्तियों से ज्यादा नजर आएंगे फूल, बस पौधे में डालें ये संजीवनी, जाने नाम

ये ठंडी तरल खाद गर्मियों के मौसम में गुलाब के पौधे में डालने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

गुलाब के पौधे में पत्तियों से ज्यादा नजर आएंगे फूल

गर्मियों के मौसम में पेड़ पौधे गर्म हवा और भीषण गर्मी से झुलस कर सूखने लगते है और इस मौसम में खास कर गुलाब का पौधा फूल देना भी कम कर देता है ऐसे में पौधे में फूलों की उपज बढ़ाने के लिए आज हम आपको एक ऐसी तरल खाद के बारे में बता रहे है जो गुलाब के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इस खाद को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है। इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है गर्मियों के मौसम में गुलाब के पौधे को दिन में 12 बजे के बाद से लेकर शाम के 4 बजे की धूप में नहीं रखना चाहिए। इस समय की धूप से पौधा सुखकर जल सकता है। इसलिए पौधे को छांव में रखना चाहिए और शाम के समय ठंडे पानी की सिंचाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: नींबू के पौधे में फूल आने के बाद भी नहीं बन रहे फल, तो पौधे में 1 चम्मच इस चीज का करें स्प्रे, अनगिनत फलों से लद जायेगा पौधा

गुलाब के पौधे में डालें ये चीज

गुलाब के पौधे में डालने के लिए हम आपको केले के छिलके और प्याज के छिलके से बनी ठंडी खाद के बारे में बता रहे है। केले के छिलके पौधे के लिए एक प्राकृतिक और ठंडी खाद है। केले के छिलकों में पोटेशियम, कैल्शियम और फॉस्फोरस के गुण भरपूर मात्रा में होते है जो पौधे को हरा भरा और फूलों से लदा बनाते है। ये पौधे की मिट्टी में नमी बनाये रखता है। जिससे पौधे को ज्यादा पानी देने की जरूरत भी नहीं होती है। प्याज के छिलके पौधे के लिए एक प्राकृतिक और प्रभावी खाद का काम करते है इसको पौधे में डालने से पौधे की वृद्धि को बढ़ावा मिलता है और फूलों की संख्या में भी वृद्धि होती है। इन दोनों चीजों से बनी खाद का उपयोग गुलाब के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

गुलाब के पौधे में केले के छिलके और प्याज के छिलके से बनी ठंडी खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में 3 से 4 केले के छिलके के टुकड़े और प्याज के छिलके को डालकर 2 दिन के लिए छोड़ देना है फिर इस तरल खाद को छानकर उसमें 5 गुना पानी मिलाकर पौधे में एक मग डालना है इसका उपयोग आप पौधे में हफ्ते में 4 बार कर सकते है। ऐसा करने से पौधे को पोषक तत्व के साथ ठंडक मिलेंगी जिससे पौधे में फूल खूब अधिक संख्या में आएंगे।

यह भी पढ़े Gardening tips: तुलसी के पौधे में डालें ये 3 चमत्कारी चीज, 45 डिग्री तापमान में भी हरी-भरी-घनी रहेगी तुलसी, जाने नाम

Leave a Comment